गिरफ्तारी से बचने को अभिनेता शशांक ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की- बलात्कार और धोखाधडी का है आरोप
दिंडोशी कोर्ट गिरफ्तारी से बचने को अभिनेता शशांक ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की- बलात्कार और धोखाधडी का है आरोप
डिजिटल डेस्क, मुबई। एक टीवी एक्ट्रेस से शादी का झांसा देकर शादी करने के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म करने और घोखाधड़ी के मामले में अभिनेता शशांक मिश्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत की याचिका दायर की है। इस मामले में सत्र न्यायालय दिंडोशी ने शशांक की जमानत याचिका गुरुवार 27 अप्रैल को खारिज कर दी थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए शशांक ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 2 मई को तय की गई है।
मुंबई की एक टीवी एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में अभिनेता शशांक मिश्रा के खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने शशांक मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2)(एन), 377, 506, 509 के तहत मामला दर्ज किया था।
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
अभिनेत्री द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, वर्ष 2021 में दोनों ने ‘लवपंती' सीरियल में मुख्य भूमिका निभाई थी। काम के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, दिसंबर 2022 तक दोनों के बीच सब कुछ सही था। इस दौरान आरोपी शशांक मिश्रा ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसने एक्टर शशांक मिश्रा को कई बार आर्थिक मदद के रूप में तीन-चार लाख रुपए भी दिए।
क्या है पूरा मामला
पीड़िता ने जब कुछ महीनों पहले शशांक पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरु किया, तो शशांक ने फोन उठाना बंद कर दिया। जब पीड़िता शशांक के जन्मदिन में शामिल होने उसके घर पहुंची, तो वहां मौजूद उसकी एक महिला दोस्त ने उसे पार्टी से बाहर जाने के लिए कहा। उसी समय पीड़िता को पता चला कि शशांक किसी और महिला के साथ रिलेशनशिप में है। इस बारे में पीड़िता से पूछने पर शशांक ने उसे बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद ही पीड़िता ने शशांक मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शशांक मिश्रा का बयान भी दर्ज किया है। शशांक मिश्रा के वकील शैलेन्द्र मिश्रा के मुताबिक, इस मामले में दर्ज कराई गई एफआईआर में एक्टर को जबरदस्ती फंसाने की कोशिश की गई है।