रिहायशी इलाके में घुसा टाइगर, फैली दहशत, रेस्क्यू कर टेरीटोरियल क्षेत्र में भेजा
रिहायशी इलाके में घुसा टाइगर, फैली दहशत, रेस्क्यू कर टेरीटोरियल क्षेत्र में भेजा
डिजिटल डेस्क शहडोल। जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में रिहायशी इलाके में बाघ दिखा है। ब्यौहारी जनपद अंतर्गत सरवाही कला गांव के खेत में ग्रामीणों ने बाघ देखा। पास ही बाघ ने एक मवेशी का शिकार भी किया था। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई हालांकि सूचना पर पहुंची वन विभाग संजय गांधी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने रेस्क्यू कर बाघ को टेरीटोरियल के जंगल में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने बाघ को देखा था। यह गांव के एक खेत में बने मड़ैया में बैठा हुआ था। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को रोकने के लिए पुलिस बल भी बुला लिया गया था। वहीं संजय टाइगर रिवर्ज की रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई थी। दोपहर में रेस्क्यू कर बाघ को जंगल में खदेड़ दिया गया। चूंकि यह धान की खेती का समय है और लोग सुबह शाम खेतों में जाते हैं। खेत में बाघ की मौजूदगी से लोग दहशत में आ गए थे। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की समझाइश दी है और अकेले खेतों में जाने से मना किया है।
क्षेत्र में बाघों का मूवमेंट है -
उत्तर वन मंडल के डीएफओ देवांशु शेखर ने बताया कि यह क्षेत्र संजय गांधी टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है। इस क्षेत्र में बाघों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। बारिश के दिनों में जो बाघ बनास नदी के इस तरफ रह जाते हैं, वह अक्सर जंगल होते हुए खेतों में पहुंच जाते हैं। जो बाघ शनिवार को देखा गया था, वह अभी डेढ़ साल का ही है। उन्होंने बताया कि अचानकमार से संजय टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ तक यह पूरा कॉरीडोर है।