700 से अधिक कैमरों की मदद से बाघों की गणना

लाइन ट्रांजेक्ट सर्वे के बाद होगा साइन सर्वे 700 से अधिक कैमरों की मदद से बाघों की गणना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-21 10:20 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व के कोर और बफर एरिया में 23 से 25 जनवरी तक होने वाली मांसाहारी वन्यजीवों की गणना के लिए तैयारियां हो चुकी हैं। इस बार 700 से अधिक कैमरों की मदद से गणना होगा। पहले लाइन ट्रांजेक्ट सर्वे, बाद में साइन सर्वे और तीसरा चरण कैमरा ट्रेप होगी। कैमरे फरवरी माह में लगाए जाएंगे। कैमरे 400 ग्रिड में लगाए जाएंगे। हालांकि एक साथ कैमरे नहीं लगेंगे। गणना की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है बल्कि जल्दी और बेहतर तरीके से गणना के काम करने जोर दिया जा रहा है।ज्ञात हो कि हर टाइगर रिजर्व का सालाना ग्रोथ देखने के लिए वन्यप्रााणियों की गणना का काम होता है ताकि उसके आधार पर क्षेत्र पर अन्य काम कराने की योजना तैयार हो सके।

जीपीएस और एप मददगार

वर्ष 2018 से जीपीएस और एप की मदद से गणना का काम किया जा रहा है। साइंटिफिक पद्धति कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए काफी मददगार बन गई। इससे बेहतर साक्ष्य एकत्रित हो जाते हैं और किसी भी प्रकार की गलती होने की संभावना नहीं रहती। साथ ही सभी रिकार्ड आसानी से फीड किए जा सकते हैं।

दी जा रही है ट्रेनिंग

पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी  के अंतर्गत आने वाले सिवनी क्षेत्र के कर्माझिरी, खवासा (बफर), घाटकोहका (बफर) परिक्षेत्र के समस्त अधिकारी,कर्मचारियों व सुरक्षा श्रमिकों को वन्यजीवों की गणना के लिए प्रशिक्षण दिया गया। पेंच के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि 23 से 24 तक मांसाहारी और 27 से 29 जनवरी तक शाकाहारी वन्यजीवों की गणना के लिए काम होगा। प्रशिक्षण बॉयोलॉजिस्ट भास्कर भण्डारीने  दिया। इस अवसर पर  एसडीओ नेशचंद्र पाटीदार, बीपी तिवारी, परिक्षेत्र अधिकारी सुमित रेगे,राहुल कुमार उपाध्याय,भूपेश चौरसिया के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
 

Tags:    

Similar News