एक साथ उठे तीन जनाजा, हर आंख हो गई नम

रीवा एक साथ उठे तीन जनाजा, हर आंख हो गई नम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-07 07:56 GMT
एक साथ उठे तीन जनाजा, हर आंख हो गई नम

डिजिटल डेस्क, रीवा।बाइक में सवार युवक सहित दो चचेरी बहनों की सड़क दुर्घटना में मौत से धरमपुरा गांव में दूसरे दिन भी मातम छाया है। रविवार को एक साथ जब इन तीनों के जनाजा उठे तो हर आंख नम हो गई। खटखरी में हुई इस घटना   को गंभीरता से लेते हुए एसपी नवीन भसीन ने रविवार को घटनास्थल का निरीक्षण कर यह जानने का प्रयास किया कि आखिर इसकी वजह क्या रही। शनिवार की दोपहर यह हादसा उस समय हुआ था जब धरमपु    रा निवासी ताज बाबू अपनी चचेरी बहन रीनू और सुम्मू उर्फ आसमां को हाई स्कूल का पेपर दिलाकर हनुमना से लौट रहा था। बाइक में सवार ये तीनों खटखरी में कंटेनर वाहन की चपेट में आ गए थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 
हाइवे की होगी निगरानी, नर्माण सामग्री रखी तो होगी कार्रवाई
एसपी नवनीत भसीन द्वारा निरीक्षण किए जाने के दौरान एमपीआरडीसी के एसडीओ एचएन गौतम, ट्रैफिक डीएसपी मनोज वर्मा, एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा सहित रोड निर्माण कम्पनी के अधिकारी मौजूद रहे।  घटना के कारणों का पता लगाए जाने पर यह पाया गया कि निर्माण कार्य में प्रयोग मटेरियल को रोड में रखा गया था, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हो गया। बताया गया कि इस पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं सर्विस लाइन तैयार करने के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया है। इसमें बाधा पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि हाइवे की लगातार निगरानी करेंञ हाइवे का उपयोग निर्माण कार्य में करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

Tags:    

Similar News