तालाब बनाने काट दिए तीन सैकड़ा हरे-भरे पेड़
बरघाट का मामला, नुकसान का हो रहा आंकलन तालाब बनाने काट दिए तीन सैकड़ा हरे-भरे पेड़
डिजिटल डेस्क,सिवनी। बरघाट तहसील मुख्यालय क्षेत्र में तालाब निर्माण के लिए बिना किसी वैधानिक अनुमति के तीन सैकड़ा पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद अब प्रशासन ने कार्रवाई शुरु की है। नुकसानी का आंकलन करने के बाद जुर्माना या अन्य कार्रवाई तय की जाएगी।
क्या है मामला - ग्राम पंचायत टेटमा के द्वारा तालाब निर्माण के लिए एक जगह ग्राम पंचायत क्षेत्र में निश्चित की गई। जिसके बाद यहां पर लगे पेड़ों आदि की कटाई पंचायत के द्वारा करा ली गई। मामला पांच-छह माह पुराना बताया जा रहा है। इसके बाद प्रशासन ने लगे पेड़ों को काटे जाने को लेकर ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी किया। ग्राम पंचायत सचिव का कहना है कि उक्त भूमि ग्राम पंचायत क्षेत्र में आती है इसलिए पेड़ों को काटने के लिए अनुमति नहीं ली गई। जबकि किसी भी तरह के पेड़ों को काटने के लिए वैध अनुमति की आवश्यकता संस्था या व्यक्ति को होती है।
ग्रामीण पहुंचे एसडीएम कार्यालय
इस मामले में नोटिस जारी किए जाने की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे लेकिन एसडीएम से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में तालाब का निर्माण जरूरी है। तालाब के लिए पेड़ नहीं काटे गए बल्कि झाडिय़ों की सफाई की गई है।
इनका कहना है
तहसील से फाइल मेरे पास आई थी। जिसके बाद सचिव को नोटिस जारी किया गया। किसी भी तरह के पेड़ों की कटाई के लिए विधिवत अनुमति ली जानी चाहिए। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -अमित कुमार, एसडीएम बरघाट