सरकार चलाने वालों को लगता है कि हमसे ज्यादा बुद्धिमान कोई नहीं- फडणवीस
सरकार चलाने वालों को लगता है कि हमसे ज्यादा बुद्धिमान कोई नहीं- फडणवीस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान सभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार चलाने वाले नेताओं और अफसरों में एक दोष होता है क्योंकि नेताओं और अफसरों को लगता है कि हमसे ज्यादा बुद्धिमान व्यक्ति कोई नहीं है। विश्व की सभी बातें हमें भी समझ आती है। हममें ही सबसे अधिक फैसले लेने की क्षमता है। इसी समझ के कारण कई अव्यवहारिक फैसले होते हैं। ये फैसले कई सालों तक नहीं बदले जाते। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए एक पद्धति को अपनाया था। मेरे पास समस्या लेकर आने वाले लोगों से मैं उसके निदान के लिए मदद लेता था। इससे समस्याओं को निपटारा जल्द होने में मदद मिलती है। रविवार को फडणवीस ने ठाणे में गृहनिर्माण संस्थाओं के लिए मार्गदर्शन सम्मेलन को संबोधित किया।
फडणवीस ने कहा कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जनता हमें सत्ता के करीब ले गई। लेकिन किन्हीं कारणों से सरकार नहीं बन पाई। जनता को भी सभी बातें समझ में आती है। हमें विश्वास है कि जब कभी चुनाव में हम जनता का आशीर्वाद मांगने जाएंगे तो हमें साल 2019 के विधानसभा चुनाव के ज्यादा आशीर्वाद मिलेगा। फडणवीस ने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री की भूमिका में था तो पूरी ताकत के साथ काम किया था अब विपक्ष के नेता के रोल में हूं तो जनता का वकील बनकर ताकत से काम करूंगा। जनता की समस्याओं को सरकार के सामने रखकर उस पर न्याय दिलाने का काम करूंगा।
फडणवीस ने कहा कि पिछले पांच सालों में क्लस्टर पद्धति से इमारतों के पुनर्विकास के लिए कई फैसले लिए गए। पिछले पांच सालों में भाजपा सरकार ने नगर विकास विभाग में इतने ज्यादा काम किए। जितने कि पिछले 30 सालों में नहीं हुए थे। क्योंकि नगर विकास विभाग में कई योजनाओं के नियम सरकार ने बनाए थे। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ठाणे में 1 लाख नए आवास बन सकते हैं। लेकिन राज्य में सरकार बदल गई है। इसलिए मुझे मालूम नहीं है कि सरकार की नीति क्या है। क्योंकि सरकार अधिकांश परियोजनाओं पर स्थगिति देती आई है। लेकिन मुझे विश्वास है कि सरकार आवास योजना पर स्थगिति नहीं देगी।