33 केव्ही लाइन का तार ले गए चोर, 40 गांवों में ब्लैक आउट
तीनों फेस के तार चुरा ले गए 33 केव्ही लाइन का तार ले गए चोर, 40 गांवों में ब्लैक आउट
डिजिटल डेस्क कटनी। बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए तार चोरी की वारदात करेला और नीम चढ़ा साबित हो रही हैं। बीती रात अज्ञात चोर खितौली क्षेत्र के कुआं फीडर में 33 केव्ही के तीनों फेस के तार चुरा ले गए। जिससे कुआं और नदावन उपकेन्द्र के 40 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। दोनों फीडर के लगभग आठ हजार उपभोक्ताओं के घरों में दो दिन से अंधेरा छाया है। खितौली के कनिष्ठ अभियंता ने बरही थाना में एफआईआर दर्ज करने लिखित शिकायत दिया है। पुलिस थाने में दिए आवेदन के अनुसार वितरण केन्द्र खितौली के अंतर्गत 132 केव्ही बुजबुजा से निकलकर कुआं उपकेन्द्र तक पड़ी 33 केव्ही तीन फेस लाइन के पोल नंबर 7 के तार 18 अक्टूबर की रात 9.30 बजे के बाद अज्ञात चोर निकाल ले गए। चोरी गए तार की कीमत 15141 रुपये बताई गई है। जिस स्थान से तार चोरी गए हैं वह घने जंगल के बीच है।
एक्सपर्ट है गिरोह-
दस दिन के भीतर तार चोरी की यह दूसरी वारदात है। इसके पहले वितरण केन्द्र स्लीमनाबाद के अंतर्गत बंधी घरेलू फीडरर के ग्राम सिंहुडी से यादव कालोनी सलैया फाटक में 9 अक्टबूर की रात डेढ़ बजे 11 केव्ही लाइन 10 नंबर पोल से तार चोरी हो गए थे। माना जाता है कि तार चोरी की वारदात में कोई एक्सपर्ट गिरोह शामिल है। जो पहले लाइन में फाल्ट करता है उसके बाद तार काट ले जाता है।
इनका कहना है-
दस दिन के भीतर तार चोरी की दूसरी घटना है। खितौली उपकेन्द्र के कुआं फीडर से तार चोरी जाने से 40 गांवों के आठ हजार उपभोक्ता प्रभावित हुई हैं। लाइन चालू करने स्टाफ कार्य कर रहा है। खितौली के कनिष्ठ अभियंता द्वारा बरही थाना में सूचना दे दी गई हैं।
-संजय अरोरा, एसई विवि कंपनी कटनी