हैंडपंप है न कुंआ, ग्रामीणों को दूर से लाना पड़ता है पीने का पानी
शहडोल हैंडपंप है न कुंआ, ग्रामीणों को दूर से लाना पड़ता है पीने का पानी
डिजिटल डेस्क, शहडोल ।उपायुक्त राजस्व संभाग मनीषा पाण्डेय ने आज कमिश्नर कार्यालय में जनसुनवाई में संभाग के दूर-दराज से आए लोंगों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को निराकरण कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अनूपपुर जिले के तहसील पुष्पराजगढ ग्राम गिरारी खुर्द निवासी माया सिंह ने बताया कि गांव में कई सालों से पीने के पानी की समस्या होती है। यहां एक भी हैंडपंप और कुंआ नही है। जिससे ग्रामवासियों को पीने के पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। अन्य समस्यों से भी अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग की। जिस पर उपायुक्त ने संयुक्त संचालक पीएचई को समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया। जनपद ब्यौहारी के ग्राम पंचायत महदेवा के निवासियों ने आवेदन देकर बताया कि गांव में विद्युत कनेक्शन नहीं होने से काफी समस्याओं को सामना करना पड़ता है। गर्मी में पेयजल आदि की समस्या बनी रहती है। ग्राम महदेवा पहुंचमार्ग बनवाने की भी मांग की गई। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को विद्युत कनेक्शन, पेयजल व्यवस्था तथा पहुंच मार्ग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर ने सुनीं समस्याएं
कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने समस्याएं सुनीं। ग्राम सगरा जनपद पंचायत गोहपारू के इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत उनके नाम से मेढ़ बंधान कार्य स्वीकृत हुआ था। किन्तु रोजगार सहायक द्वारा मजदूरों से काम न कराकर जेसीबी से कराया गया। मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिस पर सीईओ गोहपारू को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ब्यौहारी के ग्राम बोचरो के राजेश द्विवेदी ने बताया कि पटेलान तिराहा स्थिति ट्रांसफार्मर ओवर लोड होने के कारण जल गया है। विद्युत विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई किन्तु दो माह बाद भी ट्रांसफार्मर ठीक न होने पर किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री एमपीईबी को ट्रांसफार्मर ठीक कराने के निर्देश दिए।