युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश कर पिता से मांगी 3 लाख की फिरौती
सतना युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश कर पिता से मांगी 3 लाख की फिरौती
डिजिटल डेस्क, सतना। रूपयों के लालच में एक बेटे ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी गढ़कर पिता से 3 लाख की फिरौती मांग ली, जिसकी सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने तीन दिन के अंदर पूरे खेल का खुलासा कर युवक को पकड़ लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के सिजहटा निवासी रामखेलावन प्रजापति का छोटा बेटा संतोष प्रजापति 19 वर्ष, बीते 14 अप्रैल को तबियत खराब होने का बहाना बनाकर जिला अस्पताल आया था, मगर यहां से वापस नहीं गया। तब परिजनों ने मनकहरी चौकी में गुमशुदगी दर्ज करा दी। इसी बीच 19 अप्रैल को युवक के व्हाट्सएप नम्बर से बड़े भाई ओमप्रकाश प्रजापति के फोन पर धमकी भरा संदेश आया कि संतोष हमारे पास है, उसे सही-सलामत छोडऩे के बदले 3 लाख रुपए देने होंगे। यह संदेश पढ़कर भाई और परिजन सकते में आ गए और फौरन थाने में सम्पर्क किया तो पुलिस हरकत में आ गई।
इटारसी में मिली लोकेशन, मैहर में आया हाथ ---
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से फोन नम्बर की टॉवर लोकेशन निकाली तो उसकी मौजूदगी इटारसी में मिली, लिहाजा एक टीम फौरन रवाना की गई, जिसने वहां जाकर होटल, लॉज और धर्मशालाओं में तेजी से सर्चिंग की, मगर युवक और अपहरणकर्ता का पता नहीं चला। इधर साइबर टीम फोन लोकेशन पर नजरें गडाए थी, जो लगातार बदल रही थी। इसी बीच गुरूवार की दोपहर को उक्त फोन नम्बर की मौजूदगी मैहर रेलवे स्टेशन पर मिली, तो रामपुर थाने की टीम ने मैहर पुलिस की मदद से सर्चिंग करते हुए संतोष को दस्तयाब कर लिया, तब उसके साथ कोई नहीं था, मगर जब पूछताछ की गई तो युवक के खुलासे ने सबको हैरान कर दिया। उसने अमीर बनने के लालच में अपने ही अपहरण की योजना बनाई और गांव से निकलने के बाद सतना होते हुए इटारसी चला गया और व्हाट्सएप पर मैसेज कर 3 लाख की फिरौती मांग डाली। पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर इस प्लान में अन्य लोगों के शामिल होने के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है।