दो एकड़ के परिसर में हो रहा लकड़ी का कारोबार, रेंजर को देख लेने की दी थी धमकी

जांच के बाद भाजपा नेता की सॉ मिल सील दो एकड़ के परिसर में हो रहा लकड़ी का कारोबार, रेंजर को देख लेने की दी थी धमकी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-14 08:01 GMT
दो एकड़ के परिसर में हो रहा लकड़ी का कारोबार, रेंजर को देख लेने की दी थी धमकी

डिजिटल डेस्क,कटनी। माधवनगर क्षेत्र के महराणा प्रताप वार्ड स्थिति भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चमनलाल आनंद की सॉ (आरा) मिल में वन विभाग ने मंगलवार को दबिश दी। पहले दिन पांच घंटें की जांच में विभागीय अधिकारियों ने अहम दस्तावेज हुटाए। सुधार न्यास कॉलोनी के समीप करीब दो एकड़ में फैले पंजाब सॉ मिल में सागौन, सरई, बीजा, सतकठा चिरान लकड़ी, बॉस, बल्ली,जलाऊ लकड़ी के साथ कोयला लकड़ी का कारोबार थोक और फुटकर में वृहद स्तर पर होता आ रहा है।

वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि इस जगह में बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी को खपाने का काम किया जा रहा है। जिसके बाद रेंजर लक्ष्मीनारायण चौधरी की अगुवाई में करीब पंद्रह से बीस वन विभाग के कर्मचारी यहां पर पहुंचे। शाम पांच बजे तक परिसर के अंदर मौजूद एक-एक लकड़ी की नाप करते हुए उसका मिलान दस्तावेज से करते हुए अधिकारी दिखाई दिए। हालांकि जांच की अंतिम रिपोर्ट अभी नहीं आई है। रेंजर का कहना है कि अभी दो से तीन दिन का समय लगेगा।

जांच पूरी होने के बाद ही इसमें और अधिक बताया जा सकता है। कार्यवाही को लेकर टिम्बर मर्चेन्ट संघ विरोध में उतर आया और संघ के पदाधिकारियों का कहना रहा कि यह बदले की कार्यवाही की जा रही है। जिसकी शिकायत वे उच्चाधिकारियों से करेंगे। देर शाम अधिकारियों ने इस मिल पर ताला भी लगा दिया

विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया में वॉयरल

रेंजर और चमनलाल आनंद के बीच विवाद का वीडियो भी वॉयरल हुआ। यह वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। रेंजर टीम के साथ शनिवार को बरगंवा स्थित कछ सॉ मिल में जांच करने पहुंचे हुए थे। यहां पर जांच के दौरान ही रेंजर और चमनलाल आनंद के बीच कहासुनी हो रही है। इस संबंध में चमनलाल आनंद जहां वन विभाग को नियमों का पाठ पड़ा रहे हैं, वहीं वन विभाग के अधिकारी भी उन्हें नियमों का हवाला देते हुए जांच में सहयोग किए जाने की बात कह रहे हैं।

लामबंद हुए सभी सॉ मिल के संचालक

दोपहर होते-होते हुए पंजाब सॉ मिल में कार्यवाही की जानकारी सभी लकड़ी के व्यापारियों को लग गई। जिसके बाद संघ के सदस्य और पदाधिकारी पंजाब सॉ मिल में पहुंचकर एकजुटता का परिचय दिए। यहां पर इन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से उन्हें परेशान किया जा रहा है। उससे तो आगामी समय में व्यापार करना भी मुश्किल हो जाएगा। सभी मिल संचालक शासन के बनाए नियमों का पालन कर रहे हैं, लेकिन जांच के नाम पर इस तरह का परेशान करना। यह अभी कुछ दिनों से ही हो रहा है।

इनका कहना है

पंजाब सॉ मिल में अवैध लकड़ी को खपाने की सूचना मिली थी। जांच जारी है, जांच के बाद ही इस संबंध में और अधिक बताया जा सकता है। अभी दो से तीन दिन का समय और लग सकता है।
-लक्ष्मीनारायण चौधरी, रेंजर

मेरी छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह की कार्यवाही की जा रही है। मिल के अंदर जो भी लकड़ी है। विधिवत रुप से वन अधिनियम का पालन किया गया है। टिम्बर संघ का मैं अध्यक्ष हूं। इसलिए सभी के हितों की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है।

-चमनलाल आंनद, भाजपा नेता
 

Tags:    

Similar News