थाना प्रभारी ने चौपाल लगाकर लोगों को दी जानकारी

देवेंद्रनगर थाना प्रभारी ने चौपाल लगाकर लोगों को दी जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-16 09:51 GMT
थाना प्रभारी ने चौपाल लगाकर लोगों को दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, देवेंद्रनगर । लोगों के साथ धोखाधड़ी न हो इसको लेकर देवेन्द्रनगर के थाना प्रभारी द्वारा साइबर क्राइम और फ्रॉड से बचने को लेकर गत दिनांक ग्राम बड़वारा और बड़ागांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। थाना प्रभारी जय हिन्द शर्मा ने बताया कि यदि कोई अंजान व्यक्ति के द्वारा ओटीपी मांगी जाती है तो अपने मोबाइल का ओटीपी न दें तथा आमजन और पुलिस के बीच तालमेंल बनाकर रहना एवं महिला और बच्चों में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो डायल १०० नंबर और थाना पुलिस को जरूर सूचना देने के लिये भी कहा। लोगो में जन जागरूकता लाने के उद्देश्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पुलिस के प्रति लोगों का भी मनोबल बढ़ा रहा है और पुलिस की लोग सरहना भी कर रहे है। इन चौपालों को देखकर लोगो के साथ ठगी होने तथा अन्य प्रकार की जानकारी दी। इस मौके में ग्राम के सरपंच तथा वरिष्ठ गणमान्य नागरिक लोग उपस्थित रहे। 
 

Tags:    

Similar News