इस माह भी ट्रेन शुरू होना टला, 25 मार्च की आस भी टूटी, करना होगा इंतजार
छिंदवाड़ा इस माह भी ट्रेन शुरू होना टला, 25 मार्च की आस भी टूटी, करना होगा इंतजार
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। रेलवे के हर अधिकारी का कहना तैयारी पूरी तब भी हो रही देरी, कन्जर्वन के बाद छिंदवाड़ा सिवनी नैनपुर जबलपुर ट्रेन को शुरू होने का इंतजार है। हर बार रेलवे के अधिकारी दौरा करके चले जाते है और जल्द ही ट्रेन चलाए जाने का आश्वासन देते है। इसी बीच उम्मीद जताई जा रही थी कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरा कार्यक्रम के दौरान ही ट्रेन चलाए जाने की स्वीकृति मिल सकती है लेकिन यह भी टल गया है।
यानी यह तो तय है कि मार्च माह में भी छिंदवाड़ा नैनपुर, जबलपुर ब्राडगेज ट्रेन चल पाना मुश्किल है। वहीं लंबे दिनों से ट्रेन चलाए जाने का इंतजार कर रहे जिले वासियों को निराशा ही लगी है। गेज कन्वर्जन के छिंदवाड़ा से सिवनी, नैनपुर, जबलपुर टे्रन जल्द ही छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से चलना शुरू हो जाएगी। इस बात के संकेत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल डीआरएम नमिता त्रिपाठी ने रविवार को अपने निरीक्षण के दौरान कहा था, लेकिन फिलहाल यह भी टलता नजर आ रहा है।
रेलवे की यह तैयारी: छिंदवाड़ा से नैनपुर, जबलपुर मंडला तक चलाई जाने वाली ट्रेन का शेड्यूल जारी हो चुका है। इस रूट में कौन सी ट्रेन कब चलेगी यह तय है। इसके अलावा रेलवे के सिस्टम में टिकटों की तैयारी भी हो चुकी है, जिसके लिए सिर्फ आदेश का इंतजार है। रेलवे अधिकारियों की माने तो ट्रेन चलाए जाने के लिए तैयारी है सिर्फ रेलवे बोर्ड का इंतजार है।
यह वजह भी आ रही सामने: ट्रेन शुरू करने को लेकर सिवनी और नैनपुर से ट्रेन चलाए जाने की तैयारी को लेकर खींचतान मची है। बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों को हरी झंडी दिए जाने का मुख्य आयोजन सिवनी और नैनपुर से किए जाने के प्रयास चल रहे हैं, नतीजतन मामला टलता जा रहा है।