ट्रक के पीछे घुसी तेज रफ्तार कार 2 की मौत 2 हुए घायल।
जबलपुर से लौट रहे है थे कार सवार लोग ट्रक के पीछे घुसी तेज रफ्तार कार 2 की मौत 2 हुए घायल।
डिजिटल डेस्क, सिवनी। नेशनल हाईवे 44 में शनिवार की सुबह एक भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए। हादसा लखनादौन में पावर हाउस के सामने हुआ जहां तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे जा घुसी। मृतक महाराष्ट्र के वर्धा जिले के रहने वाले हैं। घायलों को सिविल हॉस्पिटल लखनादौन में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक MH15 DMA 6763 में सवार होकर वर्धा जिले के संत ज्ञानेश्वर नगर निवासी 25 वर्षीय मयूर पिता मोरेश्वर चंदनखेड़े, 50 वर्षीय रामनगर निवासी प्रशांत पिता प्रकाश राव भगत, नासिक के रेखानगर निवासी संदीप पिता बड़गू पाटिल और सरला बिहार निवासी 38 वर्षीय पिंटू कुमार पिता बद्री नारायण यादव जबलपुर से वर्धा की ओर जा रहे थे । सुबह करीब 6 बजे लखनादौन के पास उनकी कार सामने जा रहे ट्रक क्रमांक MH40 Y8093 से साइड लेने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पीछे जा घुसी। हादसे में मयूर और प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संदीप और पिंटू घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही लखनादौन पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फसें लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। घटना के बाद ट्रक चालक फरार है, जबकि कार के परखच्चे उड़ गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।