अवैध रूप से गौवंश का परिवहन करने वाले ट्रक को पुलिस ने पकड़ा।
ट्रक में ले जाए जा रहे थे 33 गोवंश अवैध रूप से गौवंश का परिवहन करने वाले ट्रक को पुलिस ने पकड़ा।
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले लोगों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा द्वारा कार्यवाही हेतु समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। 19 अप्रैल 2022 की बीती रात्रि को सिमरिया थाना प्रभारी सुशील कुमार अहिरवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिमरिया क्षेत्र के ग्राम बोदा हार में कुछ लोग अवैध रूप से गोवंश मवेशियों को भरकर कहीं बाहर ले जाने की फिराक में है। थाना प्रभारी द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अगवत कराया गया और तत्काल एक पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर देखा गया तो एक ट्रक क्रमांक एचआर-55-एन-4450 खड़ा मिला। जिसको पुलिस टीम द्वारा चेक किया गया। चेक करने पर ट्रक में कुल 33 नग गौवंश मवेशी निर्दयता पूर्वक रस्सी से बांधकर भरे हुए थे। पुलिस टीम द्वारा मवेशियों को बंधन से आजाद करवा कर पवई गौशाला में सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना सिमरिया में पशु क्रूररता निवारण अधिनियम एवं मध्य प्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक राम मोहन सिंह, सहायक उपनिरीक्षक विनोद भलावी, आरक्षक बलवंत सिंह, श्याम, अतुल मेहरा एवं स्थानीय व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।