औपचारिक रही सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में फिर जारी हुए पुराने दिशा-निर्देश
शहडोल औपचारिक रही सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में फिर जारी हुए पुराने दिशा-निर्देश
डिजिटल डेस्क,शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट वंदना वैद्य की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। पूरी बैठक उन्हीं दिशा निर्देशों को जारी करने और पुरानी मुद्दों पर चर्चा करने तक सीमित रही, जो हर बैठकों में होते हैं। कुल मिलाकर बैठक औपचारिक ही रही, क्योंकि शहर के मुख्य बाजार में हर समय जाम की स्थिति रही आती है। सडक़ों के किनारे अतिक्रमणों को हटाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। शहर में पुलिस के कैमरे लगे हैं लेकिन अधिकांश बिगड़े हैं।
यह प्रतिबंध तो पहले से है
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर में प्रात: 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है। जबकि उक्त समय पर नो इंट्री का निर्देश पहले ही जारी किया जा चुका है। यह बात अलग है कि इस नियम को कड़ाई से पालन करने को कहा गया। इसके अलावा यह निर्देश हुए कि अल्ट्राटेक के बड़े-बड़े ट्रक प्रात: 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक शहडोल नगर में आवाजाही निषेध रहेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि जयस्तंभ चौक में धरना, प्रदर्शन, जुलूस आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो विधि सम्मत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। लेकिन आज ही एक आंदोलन दिन के समय चलता रहा।
निर्देशों का कड़ाई से पालन हो
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में सडक़ सुरक्षा नियमों का अक्षरश: से पालन कराया जाए। सडक़ सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए तथा नागरिकों को सडक़ सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक किया जाए, जिससे की जिले में सडक़ दुर्घटनाओं को न्यून किया जा सके। बैठक में डीएसपी यातायात मुकेश दीक्षित, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अरविंद चौधरी, ईई पीडब्ल्यूडी सुधीर कुरील, पीडब्ल्यूडीएनएच आरपी सिंह, मैनेजर एमपीआरडीसी अभिषेक पाठक, जीएम पीएमजीएसवाई एफजे खान, समएमओ अमित कुमार तिवारी, एनआईसी के ओम जयसवाल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।