गैस एजेंसी में कट्टा लेकर घुसे बदमाश, मारपीट कर ले गए लेपटाप व मोबाइल
स्टाफ पर किया हमला गैस एजेंसी में कट्टा लेकर घुसे बदमाश, मारपीट कर ले गए लेपटाप व मोबाइल
डिजिटल डेस्क रीवा । गुढ़ में संचालित इण्डेन गैस एजेंसी में बुधवार की रात लगभग 8 बजे कट्टा से लैस तीन बदमाश घुसे और यहां मौजूद तीन लोगों के साथ मारपीट कर लैपटाप व मोबाइल लूट ले गए। बदमाशों ने काउंटर की तलाशी भी ली लेकिन कैश हाथ नहीं आया। जानकारी के अनुसार ये बदमाश बाइक में सवार होकर यहां पहुंचे थे। तीनों बदमाशों ने नकाब लगा रखा था। गैस एजेंसी के अंदर जाते ही बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी। बताते हैं कि तीनों बदमाशों के पास कट्टा था। एजेंसी संचालिका अर्चना त्रिपाठी के पिता अनंत प्रसाद मिश्रा, आपरेटर अतुल एवं एक अन्य कर्मचारी हिमांशु त्रिपाठी कट्टे की बट से बदमाशों ने हमला किया। इसी दौरान बदमाशों ने काउंटर की तलाशी ली। कैश न मिलने पर लैपटाप और मोबाइल लेकर रीवा की ओर भाग निकले।
उज्जवला योजना का चल रहा था काम
जिस समय यह वारदात हुई उस समय गैस एजेंसी में उज्जवला योजना का काम चल रहा था। 18 सितम्बर को उज्जवला योजना की गैस का वितरण होना है। जिसको लेकर स्टाफ कागजात तैयार करने में लगा था। शाम 5 बजे यहां से कैश जा चुका था, इसलिये बदमाशों के हाथ नगदी नहीं लगी।
बदमाशों को पकडऩे में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलते ही गुढ़ थाना प्रभारी आराधना सिंह स्टाफ सहित मौके पर पहुंच गईं। बदमाशों को पकडऩे के लिये अन्य थानों को भी एलर्ट किया गया है। सीसीटीव्ही के माध्यम से भी पता किया जा रहा है कि बदमाश किधर गए हैं।