सड़क हादसो में कमी लाने ढाई घंटे चली बैठक
सतना सड़क हादसो में कमी लाने ढाई घंटे चली बैठक
डिजिटल डेस्क, सतना। जिले में नेशनल हाइवे (एनएच), स्टेट हाइवे, पीडब्ल्यूडी एवं नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सड़कों पर 54 ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं। वर्ष 2022 में नए सिरे से ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने के लिए रविवार को पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों की मीटिंग ली। ढाई घंटे तक चली इस बैठक में एसपी धर्मवीर ङ्क्षसह ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए शहर एवं जिले की सभी सड़कों पर नए सिरे से ब्लैक स्पॉट तय करने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। एसपी ने कहा कि ऐसे सड़क मार्ग जहां विगत तीन वर्षो में 500 मीटर के दायरे में 5 गंभीर दुर्घटनाएं हुई हों, या हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी हो, ऐसे स्पॉट पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों के प्रभारी, नगर निगम, एनएच, स्टेट हाइवे और पीडब्ल्यूडी के तहत आने वाली सड़कों के अधिकारियों के साथ परीक्षण कर एक दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
तैयारी के साथ आएं —-
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मंगलवार को होने वाली मीटिंग में ब्लैक स्पॉट से सम्बंधित सभी तैयारियों के साथ उपस्थित हों। गंभीर दुर्घटना वाली सड़कों पर लाइट, सांकेतिक बोर्ड, तीव्र मोड़, डिवाइडर और सड़क की चौड़ाई जैसे बिन्दुओं को विशेष तौर पर ध्यान में रखने की हिदायत दी। मंगलवार को सभी थाना प्रभारियों की रिपोर्ट के बाद नए सिरे से ब्लैक स्पॉट तय किए जाएंगे।
ये रहे मौजूद —-
मीटिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र जैन, सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान, डीएसपी ख्याति मिश्रा, यातायात प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, कोलगवां थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान, सिटी कोतवाल एसएम उपाध्याय, सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी सहित सभी थानों के प्रभारी उपस्थित रहे।
ई-चालान नहीं भरा तो होगी मुश्किल —-
रविवार को ही पुलिस और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की बैठक लेते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने ई-चालान की रिकवरी में आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की। गौरतलब है कि सिविल लाइन और धवारी चौराहे पर रेड लाइट जम्प करने, बाइक पर तीन सवारी और हेलमेट नहीं लगाने के मामले में अभी भी 15 हजार से अधिक ई-चालान कटने के बाद भी इसकी रिकवरी नहीं हो पाई है। मीटिंग में एसपी ने कहा कि पुराने पेंडिंग ई-चालान यदि शीघ्र ही वाहन चालक ऑनलाइन या ट्रैफिक थाने में जमा कर रसीद नहीं कटाएंगे तो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे प्रकरण न्यायालय भेजे जाएंगे। जानकारी के मुताबिक स्मार्ट सिटी में 16 जगह ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। औसतन यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 200 वाहन चालकों का प्रतिदिन ई-चालान काटा जाता है। पिछले 22 महीनों में 15 हजार ई-चालान से लगभग 66 लाख रुपए का राजस्व सरकारी खाते में जमा हो चुका है।