जिला अस्पताल से गायब कर दिया तीन दिन का शिशु ,बार बार  बयान बदल कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

चार दिन में दो बच्चे चोरी किए - महिला को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा  जिला अस्पताल से गायब कर दिया तीन दिन का शिशु ,बार बार  बयान बदल कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-24 08:06 GMT
जिला अस्पताल से गायब कर दिया तीन दिन का शिशु ,बार बार  बयान बदल कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

डिजिटल डेस्क कटनी/बाकल । बाकल थाना क्षेत्र के मसंधा और जिला अस्पताल से दो बच्चे की चोरी करने वाली महिला सिया बाई पुलिस पूछताछ में पल-पल में नई कहानी गढ़ रही है। दमोह जिला अंतर्गत झादा निवासी आरोपी महिला ने बताया कि वह तो मंगलवार को मसंधा से चुराए तीन माह के बच्चे का इलाज कराने जिला अस्पताल गई थी, लेकिन प्रसूता वार्ड में पहुंचने पर, जब उसने तीन दिन का मासूम देखा तो उसकी नीयत बदल गई। जिसके बाद वह नवजात को अपने साथ उठाकर ले गई। तीन दिन का नवजात मिलने के बाद वह मंगलवार को मसंधा से चुराए बच्चे को वापस करने जा रही थी। उसी समय पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे दोनों बच्चों के साथ धर-दबोचा। महिला आरोपी के बार-बार बदलते बयान को लेकर पुलिस अब उसकी बातों पर विश्वास नहीं कर रही है और मानव तस्करी को देखते हुए नए एंगल से तलाश कर रही है। 
चार दिन में दो बच्चों की चोरी
चार दिन के अंतराल में दो बच्चों की चोरी करने वाली महिला द्वारा 
बताई गई कहानी पर पुलिस विश्वास नहीं कर रही है। शनिवार देर शाम मसंधा से तीन माह के बच्चे को बिस्तर से उठाकर महिला अपने साथ ले गई थी। इसके बाद सोमवार को उसने जिला अस्पताल में भी बच्चा चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बताया गया है कि महिला जिला अस्पताल में चार घंटे तक नवजात की मां के साथ बैठी रही। अस्पताल से बच्चे को लेकर बस से बहोरीबंद की ओर जा रही थी। मसंधा से चोरी हुए बच्चे की खोजबीन के लिए पुलिस तेवरी में सर्चिंग कर रही थी। शाम करीब पांच बजे कटनी से जबलपुर की ओर जा रही बस को पुलिस टीम ने तेवरी में रुकवाया। बस में उक्त महिला दो बच्चों के साथ मिली, दोनों बच्चे रो रहे थे। संदेह होने पर पुलिस ने पूछताछ की तो महिला बहाने बनाने लगी। जिस पर पुलिस ने बच्चों सहित महिला को बस से उतारा और कड़ाई से पूछताछ की उसने पूरा घटनाक्रम उगल दिया। वहीं पुलिस का दावा है कि मोबाइल लोकेशन पर महिला को तेवरी से गिरफ्तार किया था। 
पति को छोड़ा, प्रेमी के साथ जीवन-यापन
आरोपी महिला का विवाह पहले लखन के साथ हुआ था। उससे महिला को दो बच्चे भी हुए। घरेलू विवाद के कारण वह पति के पास दोनों बच्चों को छोड़ते हुए अलग रहने लगी। इसी बीच बलवीर के प्यार में महिला अपना दिल इसे दे बैठी और इसके साथ रहने लगी। महिला ने बताया कि प्रेमी के साथ रहने के बाद भी उसका गोद सूना रहा। जिसके बाद उसने इस तरह का कृत्य किया। अभी बलवीर पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। जिससे पूछताछ के बाद ही और अधिक पता चल पाएगा। 
मानव तस्करी की शंका पर जांच शुरु
पुलिस महिला के किसी बात पर भरोसा नहीं कर रही है। महिला के पास तीन मोबाइल मिले हैं। कॉल डिटेल खंगालने का काम पुलिस ने शुरु कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कॉल डिटेल के बाद बच्चा चोरी के मामले में तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी। साथ ही महिला के बैंक खातों की भी जानकारी ली जा रही है।  
पहचान बनाकर दिया था वारदात को अंजाम
दोनों जगहों में बच्चा चोरी के मामले में एक समानता आई है। आरोपी महिला पहले उस जगह की अच्छी तरह से जानकारी जुटा लेती थी। इसके बाद ही वह वारदात को अंजाम देती। मसंधा में महिला तीन दिन तक घूमी, इसके बाद वह शाम के वक्त अपने साथ कविता कोल के बच्चे को ले गई। जिला अस्पताल में भी आरोपी महिला ने चार घंटे का वक्त बिताए, बाद में उसने प्रसूता वार्ड से भट्टा निवासी गोमती के ढाई महीने के बच्चे की चोरी की। 
इनका कहना है
महिला को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में महिला पुलिस को जो कहानी बता रही है, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। मोबाइल कॉल डिटेल के आधार और परिजनों से पूछताछ के बाद ही तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी। 
मयंक अवस्थी, एसपी

Tags:    

Similar News