अपात्रों और आयकर दाताओं को रेवड़ी की तरह दिए थे रुपये, अब वसूली में अफसरों के छूट रहे पसीने
गले की फांस बनी पीएम किसान सम्मान निधि की राशि अपात्रों और आयकर दाताओं को रेवड़ी की तरह दिए थे रुपये, अब वसूली में अफसरों के छूट रहे पसीने
डिजिटल डेस्क कटनी । शासन ने पहले किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये पहुंचाए। जब पात्र-अपात्रों की जांच हुई तो अब रकम वापस करने किसानों को नोटिस थमाए जा रहे हैं। अपात्रों एवं आयकर दाताओं को प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि राशि का भुगतान अफसरों के गले की फांस बन गई है। कई नोटिसों के बाद भी किसान रकम लौटाने तैयार नहीं है। जिले के किसानों से तीन करोड़ रुपये से अधिक की राशि वसूल की जाना है। जानकारी के अनुसार अपात्र किसानों को दो करोड़, 78 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया, इसमें से मात्र छह लाख, 24 हजार रुपये ही किसानों ने लौटाए हैं। वहीं आयकर दाता किसानों को 44 लाख, 78 हजार रुपये का भुगतान किया गया है, जिसमें से पांच लाख, 48 हजार रुपये ही वापस हुए हैं। इस तरह अपात्र किसानों से दो करोड़, 72 लाख, चार हजार एवं आयकर दाता किसानों ने 39 लाख, 30 हजार रुपये की रिकवरी होना है। बीते दिनों राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों को अपात्र एवं आयकरदाता किसानों से पीएम किसान सम्माननिधि की राशि पटवारियों के माध्यम से वापस कराकर एसबी कलेक्टर मॉड्यूल में जमा कराने के निर्देश दिए।
यह है जिले में वसूली योग्य राशि
तहसील कुल राशि वापस राशि शेष राशि
बड़वारा 262200 15400 246800
बहोरीबंद 3468000 10000 3458000
बरही 735200 274000 7078000
ढीमरखेड़ा 3360000 0 3360000
मुड़वारा 2138000 16000 2122000
रीठी 3374000 0 3374000
विजयराघवगढ़ 5564000 220000 5344000
कुल राशि 2,78,78000 674,000 27204000
वसूली की राशि
तहसील राशि
बड़वारा 38400
बहोरीबंद 768000
बरही 748000
ढीमरखेड़ा 636000
मुड़वारा 460000
रीठी 356000
विजयराघवगढ़ 57800
कुल राशि 3930000
दो वर्ष से चल रही वसूली की कार्रवाई
शासकीय कर्मचारियों, दो हेक्टेयर से अधिक जमीन के किसानों एवं मृत हो चुके किसानों के खातों में भी किसान सम्मान निधि पहुंच गई है। अब इसकी वसूली करने में राजस्व अमले को पसीना आ रहा है। दो वर्ष से राजस्व का अमला वसूली को लेकर मैदान में पसीना बहा रहा है। इसके बावजूद शासन के खाते में राशि वापस नहीं हो रही है।