किन्नरों के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, डर दूर कर लगाया टीका

शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य किन्नरों के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, डर दूर कर लगाया टीका

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-07 10:17 GMT
किन्नरों के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, डर दूर कर लगाया टीका

 डिजिटल डेस्क रीवा। कोरोना टीकाकरण को शत-प्रतिशत करने के लिए अब ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है, जो अभी तक टीका नहीं लगवाए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरूवार को किन्नरों के घर पहुंची। टीका लगवाने से डर रहे किन्नरों  को समझाइश देते हुए वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। शहर के चुनहाई कुआं क्षेत्र में रहने वाली किन्नर समुदाय की मुखिया कल्लो जान 80 वर्ष, मो. गुलजार 46 वर्ष, काजल खान 42 वर्ष, सवा खान 26 वर्ष एवं बानो जान 68 वर्ष ने अभी तक कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई थी। सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्र ने इनके घर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा। टीम को यह निर्देश दिया था कि सम्मान के साथ इनका टीकाकरण किया जाए। 
माल्यार्पण कर लगाया टीका
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतहरा में पदस्थ मेडिकल ऑफीसर डॉ. आदर्श मिश्रा, विकास पांडेय, शिवशंकर तिवारी, सरोज बाजपेयी, वेदना रजक, राजकुमार साकेत, पूनम शर्मा एवं रामनरेश शर्मा ने इनके घर पहुंच माल्यार्पण किया। इसके बाद टीकाकरण को लेकर व्याप्त भ्रांतियां दूर करते हुए वैक्सीन लगाई। 
लोग कहते थे हाथ नहीं उठता
किन्नर समुदाय की मुखिया कल्लो जान ने टीम को बताया कि लोग कहते है कि वैक्सीन लगवाने के बाद हाथ नहीं उठता है। इसलिए हम लोग अभी तक नहीं लगवाए। डॉ. आदर्श ने कहा कि हम लोगों ने भी वैक्सीन लगवाई है और काम भी कर रहे हैं। समाज और देश की सुरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति  का वैक्सीनेशन जरुरी है। जिस पर कल्लो वैक्सीनेशन के लिए तुरंत तैयार हो गईं।
 

Tags:    

Similar News