परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत
युवक की मौत पर हंगामा परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत
डिजिटल डेस्क कटनी। नई बस्ती स्थित हरचंदानी अस्पताल में युवक सोनू यादव (37)पिता आशाराम यादव निवासी बडग़ांव की मौत पर परिजनों ने हंगामा मचाते हुए डॉक्टरों पर
लापरवाही का आरोप लगाया। इसके साथ कोतवाली पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का आरोप रहा कि ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर दोबारा फिर कर मरीज की सुध नहीं लिए। जिससे समय पर इलाज नहीं मिलने से युवक की मौत हो गई। हंगामें की जानकारी लगने के बाद कोतवाली पुलिस पहुंचकर परिजनों को समझाईश देते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन शवलेकर यहां से जिला अस्पताल लेकर पीएम के लिए गए।पाइल्स की रही शिकायत परिजनों ने बताया कि युवक पंचायत में सहायक सचिव रहा। उसे कुछ. दिनों से पाइल्स की प्रारंभिक शिकायत रही। परिजन अस्पताल लेकर आए तो यहां पर डॉक्टर ने ऑपरेशन करने को कहा। एडवांस में बतौर 10 हजार रुपए जमा कराते हुए शनिवार रात में ऑपरेशन किए। युवक के रिश्तेदार श्रीराम यादव का आरोप रहा कि गलत तरीके से ऑपरेशन करने से युवक की जान चली गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहुंची पुलिस परिजनों के आक्रोश को देखते हुए इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस को दी। दूसरे पक्ष ने भी इसकी शिकायत दर्ज कराई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली। परिजनों को समझाईश देने का काम पुलिस करती रही। युवक की मौत की जानकारी लगने पर रीठी जनपद पंचायत में पदस्थ अधिकारी और पंचायतों में पदस्थ सचिव भी यहां पर पहुंचे हुए थे। मृतक की शादी हो चुकी थी। उसके दो बच्चे रहे।इनका कहना है ऑपरेशन में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है। रात में युवक की तबियत बिगड़ी तो स्वयं डॉक्टर गए। अन्य कोई कारण से युवक की मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट में इस बात का पता चल पाएगा। परिजन अस्पताल के ऊपर निराधार आरोप
लगा रहे हैं।- डॉ.हरचंदानी परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के ऊपर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। अस्पताल परिसर में मृतक युवक का पीएम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। -अजय सिंह, थाना प्रभारी