पुरानी दीवार का उपयोग कर बनाया गया था अतिरिक्त कक्ष

कटनी पुरानी दीवार का उपयोग कर बनाया गया था अतिरिक्त कक्ष

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-07 05:26 GMT
पुरानी दीवार का उपयोग कर बनाया गया था अतिरिक्त कक्ष

 डिजिटल डेस्क  कटनी विकासखंड रीठी अंतर्गत संकुल केन्द्र बडग़ांव के शासकीय प्राथमिक शाला इंद्रानगर गोदाना में अतिरिक्त कक्ष के मामले में गड़बड़ी पर जनशिक्षक राकेश जैन और प्रभारी प्रधानाध्यापक स्वरुप लाल चौधरी पर निलंबन की कार्यवाही की है। निलंबन अवधि में शिक्षक को शासकीय उमावि बिलहरी विकासखण्ड रीठी भेज दिया गया है। नए अतिरिक्त कक्ष के नाम पर पुराने भवन में चार लाख रुपए से अधिक राशि खर्च करने का दावा करते हुए बंदरबांट कियागया था।
इस तरह से हुई थी गड़बड़ी
जांच अधिकारियों ने पाया कि अतिरिक्त कक्ष के लिए 4.41 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति सक्षम अधिकारी द्वारा दी गई थी। इस राशि से नियमानुसार नींव से ही नया निर्माण होना था, लेकिन राशि ठिकाने लगाने के लिए स्कूल में पूर्व निर्मित (डोर लेवल) कक्ष की दीवार को दो फिट तक तोड़ दिया गया। इसके ऊपर अतिरिक्त नया कक्ष बनाने का दावा किया गया था।
सीएसी का पत्र में जिक्र नहीं
अफसरों ने इस मामले में सीएसी अर्थात कलस्टर अस्टिेंट कॉर्डिनेटर को भी दोषी माना है। जनशिक्षक ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से 1.40 लाख रुपए का चेक लिया था। इसकी शिकायत भी सबसे पहले प्रभारी प्रधानाध्यापक ने ही की थी। जांच में यह बात सामने आई कि उक्त जनशिक्षक ने अपने रिश्तेदारों के खातों में जमा कराई है। मामला सामने आने पर जनशिक्षक ने राशि लौटाते हुए राजनैतिक पहुंच का फायदा उठाते हुए अफसरों पर दवाब भी बनाया था।
इनका कहना है
इंद्रानगर गोदाना के अतिरिक्त कक्ष में गड़बड़ी पाए जाने पर जनशिक्षक राकेश जैन और प्रभारी प्रधानाध्यापक स्वरुप चौधरी को निलंबित कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News