जंगल में मिली लाश की हुई शिनाख्त, हमीरपुर से चार दिन पहले लापता हुई थी युवती
पुलिस को मिले अहम सुराग जंगल में मिली लाश की हुई शिनाख्त, हमीरपुर से चार दिन पहले लापता हुई थी युवती
डिजिटल डेस्क,सतना। बरौंधा थाना क्षेत्र के कठवरिया जंगल में मिली लाश की पहचान उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिला अंतर्गत पिपरौंधा निवासी आरती प्रजापति पुत्री स्वर्गीय रमेश 22 वर्ष, के रूप में की गई है। शनिवार शाम को हनुमान मंदिर के पास शव मिलने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर खबर प्रसारित करने के साथ ही एमपी-यूपी के सीमावर्ती जिलों से गुमशुदा लड़कियों के संबंध में जानकारी जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। इसी दौरान पिपरौंधा गांव से युवती के गायब होने की बात पता चली तो फौरन परिजन से संपर्क कर बरौंधा बुलाया गया और शिनाख्त कराते हुए 2 डॉक्टरों की टीम से शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है।
मंदिर जाने के लिए घर से निकली थी आरती
आरती के परिवार में उसकी मां, दादी और चाचा हैं, जबकि पिता की काफी सालों पहले मौत हो गई थी। वह बीएससी तक पढ़ाई करने के बाद हरियाणा में एक दवा कंपनी में नौकरी करने लगी थी। बीते 2 दिसंबर को ही आरती छुट्टी मनाने गांव आई थी, जहां से 9 दिसंबर की सुबह घर वालों से मंदिर जाने की बात कहकर निकल गई, लेकिन वापस नहीं आई, तभी से उसकी कोई खबर नहीं मिली। मानसिक रूप से अस्वस्थ मां समेत परिजन यह मान बैठे कि आरती हरियाणा लौट गई है, मगर जब फोन पर संपर्क किया गया तो मोबाइल बंद मिला, लिहाजा किसी के जरिए फैक्ट्री में बात की गई। तब पता चला कि युवती वहां नहीं पहुंची है। इस वजह से चिंतित घर वाले सोमवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले ही बरौंधा पुलिस उन तक पहुंच गई। परिजनों से पूछताछ के बाद यह माना जा रहा है कि लापता होने के दिन ही आरती को मौत के घाट उतार दिया गया।
चकनाचूर हालत में मिला मोबाइल
सोमवार को पोस्टमार्टम के दौरान महिला पुलिसकर्मी से युवती के कपड़ों की तलाशी कराई गई, जिसमें उसका मोबाइल मिल गया, मगर हत्यारे ने फोन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। हालांकि सिमकार्ड सही सलामत में मिला है, जिसकी सीडीआर समेत अन्य तकनीकी जानकारियां जुटाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। परिजनों से पूछताछ में भी कुछ अहम तथ्य सामने आए हैं, जिनकी तस्दीक करने और संदेहियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम हमीरपुर की तरफ रवाना हो गई है।