वेतन विसंगति के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद,

रीवा वेतन विसंगति के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद,

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-16 12:01 GMT
वेतन विसंगति के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद,

डिजिटल डेस्क, रीवा। राजस्व विभाग में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की वर्षों से रिक्त पदों पर रुकी पदोन्नति और वेतन विसंगति को लेकर प्रदेश व्यापी आव्हान पर मंगलवार को जिले के राजस्व अधिकारी-कर्मचारी प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा कलेक्टर मनोज पुष्प को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कार्यकारी अध्यक्ष  जितेंद्र तिवारी ने बताया कि तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर पद पर पदोन्नति व नायब तहसीलदार से तहसीलदार के प्रतिवेदन पर पदोन्नति एवं वेतन विसंगति की मांगे वर्षों से शासन द्वारा स्वीकार नहीं की जा रही हैं। यदि समयावधि में इन मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो प्रदेश भर के समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन देने के दौरान आरपी त्रिपाठी, सुधाकर सिंह, रवि श्रीवास्तव, सौरभ द्विवेदी, शिव भूषण सिंह, यतीश शुक्ला, निवेदिता त्रिपाठी, ममता पटेल, दीपिका पाव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News