बिलहरी में मिले शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, सूचना के तीन घंटे बाद पुलिस पहुंची
संगम नदी में युवक और आधारकाप में वृद्ध का मिला शव बिलहरी में मिले शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, सूचना के तीन घंटे बाद पुलिस पहुंची
डिजिटल डेस्क,कटनी। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। कुठला थानांतर्गत बिलहरी चौकी के अंडिया मार्ग पर संगम नदी में एक युवक का शव पानी में पड़ा रहा। ग्रामीण जब इधर से गुजरे तो देखा कि युवक का शव पड़ा हुआ है। जानकारी लगने पर बिलहरी पुलिस पहुंची इसके बावजूद युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। आसपास के लोगों को भी बुलाया गया ताकि युवक की पहचान हो सके। युवक के शरीर में चोट के निशान मिले हुए हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि दुर्घटना या फिर युवक की हत्या कर नदी में फेक दिया गया है। इसी तरह से थाना कोतवाली के आधारकाप में भी 65 वर्षीय वृद्ध का शव मिला। लाइन किनारे ही वृद्ध का शव पड़ा रहा।
वृद्ध की ट्रेन से कटने की आशंका
आधारकाप के लोगों ने पुलिस को बताया कि जिस समय वृद्ध गुजर रहा था उस समय ट्रेन आ रही थी। पास में खड़े लोगों ने आवाज दिया। इसके बावजूद वृद्ध को आवाज नहीं सुनाई दी और वह ट्रेन की चपेट में आकर लाइन के किनारे घायल अवस्था में पड़ा रहा। जब तक इसकी जानकारी लोगों को लग पाती तब तक देर हो चुकी थी। वृद्ध मौत के मुह में समा चुका था। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। इसके बावजूद खिरहनी चौकी की पुलिस ने आधारकाप तक पहुंचने में करीब 3 घंटे से अधिक का समय लगा दिया। जिससे लोगों ने खिरहनी चौकी पुलिस पर अनदेखी का भी आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि सबसे अधिक संवेदनशील चौकी होने के बाद भी यहां के अधिकारी मामले में लापरवाही बरतते हैं।
जिसे खोजते रहे परिजन वह मिला मृत
इसी तरह से बड़वारा थाना क्षेत्र के गुढ़ा निवासी युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है। गुढ़़ा निवासी कालू भुमिया (37) 6 नवंंबर की शाम घर से यह बताकर गया कि वह कहीं घूमने जा रहा है रात में लौट आएगा। इसके बावजूद देर रात तक युवक नहीं लौटा। परिजनों ने समझा कि किसी दोस्त के यहां रुका हुआ है। रात अधिक होने के कारण सुबह युवक आ जाए, लेकिन 7 नवंबर की सुबह भी वह घर नहीं पहुंच सका। जिसके बाद परिजनों ने परिचित और पहचान वालों के यहां पतासाजी शुरू की। इसके बावजूद किसी तरह की सफलता नहीं मिली। मंगलवार को यह जानकारी लगी कि वह रखैला गांव में खेत की तरफ गया हुआ है। परिजन खोजते-खोजते खेत की तरफ पहुंचे। वहां पर देखा कि कालू भूमिया बिजली पोल के नीचे मृत अवस्था में पड़ा है। शव के समीप बिजली केबल होने से आशंका व्यक्त की गई है कि युवक की मौत बिजली करंट से हुई है।