जवा, अतरैला और पनवार थाना क्षेत्र के चिन्हित आरोपियों के विरुद्ध प्रशासन ने दिखाई सख्ती।

तराई अंचल में आधा दर्जन अवैध निर्माण पर चली जेसीबी जवा, अतरैला और पनवार थाना क्षेत्र के चिन्हित आरोपियों के विरुद्ध प्रशासन ने दिखाई सख्ती।

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-07 08:01 GMT
जवा, अतरैला और पनवार थाना क्षेत्र के चिन्हित आरोपियों के विरुद्ध प्रशासन ने दिखाई सख्ती।

डिजीटल डेस्क, रीवा। राजनिवास रेप काण्ड के बाद गंभीर वारदातों के आरोपियों पर प्रशासन की बुल्डोजर कार्यवाही लगातार चल रही है। बुधवार को पूरा फोकस तराई अंचल के थाना क्षेत्रों में रहा। जवा, पनवार और अतरैला थाना क्षेत्र के ऐसे आरोपियों के अवैध निर्माण तोड़े गए हैं, जिन पर गंभीर धाराओं के अपराध दर्ज हैं। आधा दर्जन अवैध निर्माण कार्यों पर प्रशासन ने कार्यवाही की है।

अतरैला में दो निर्माण तोड़े -

तराई अंचल के अतरैला थाना क्षेत्र अन्तर्गत खोहा निवासी शुभम पाठक के विरुद्ध सात मामले दर्ज हैं। आरोपी द्वारा अवैध रूप से शासकीय भूमि में रोड के किनारे घर का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे प्रशासन द्वारा गिराया गया। इसी तरह आरोपी निहोरे उर्फ निहोरवा उर्फ अहमद अली द्वारा अवैध रूप से घर के बाहर रोड से लगाकर दुकान का निर्माण किया गया था, जिसे जेसीबी से गिराया गया। आरोपी के विरुद्ध नौ अपराध दर्ज हैं।

जवा में तीन कार्यवाही -

जवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भखरवार निवासी अरुणेन्द्र उर्फ पप्पू के विरुद्ध आठ प्रकरण दर्ज बताए गए हैं। आरोपी द्वारा अवैध रूप से शासकीय भूमि में सड़क किनारे टीन शेड लगाकर दुकान का निर्माण किया जा रहा था जिसे ढहा दिया गया। इसी तरह आरोपी प्रदीप उर्फ मास मिश्रा द्वारा शासकीय जमीन पर दुकान का निर्माण कराया जा रहा था। इस निर्माण को भी गिराया गया। जवा थाना क्षेत्र में ही आरोपी फिरोज खान निवासी नगमा द्वारा भी शासकीय भूमि पर दुकान का निर्माण कराया जा रहा था इसे भी गिराया गया। आरोपी के विरुद्ध आधा दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज बताये गए हैं। 

घर और दुकानों में चली जेसीबी -

पनवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम छिपिया कोटा निवासी कुलदीप जायसवाल पर पांच अपराध दर्ज हैं। आरोपी द्वारा पनवार-डभौरा मार्ग में शासकीय जमीन में किराने की दुकान, आटा चक्की, मुर्गा फार्म हाउस एवं घर का निर्माण किया गया था जिस पर जेसीबी चलाई गई।
 

Tags:    

Similar News