लबालब भरी नहर में शरारती तत्वों द्वारा उतारे गए गौवंशों , प्रशासन ने बचाया
कलेक्टर ने शरारती तत्वों के विरुद्ध दिए एफआईआर. करने के निर्देश. लबालब भरी नहर में शरारती तत्वों द्वारा उतारे गए गौवंशों , प्रशासन ने बचाया
डिजिटल डेस्क रीवा। सिटी कोतवाली थाना के ग्राम लोही में कुछ शरारती तत्वों द्वारा तकरीबन 60 गाय और बैल को नहर के पानी में उतार दिया गया था। जिसकी सूचना मिलने पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने तत्काल जानवरों को रेस्क्यू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर पुलिस, होमगार्ड, राजस्व एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्रामवासियों के सहयोग से सभी गौवंशों को सकुशल जीवित नहर से निकाल लिया गया। तादुपरांत पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने पशुओं का उपचार किया। चूंकि नहर में पानी था इसलिए जेसीबी की मदद से रास्ता बनवाकर बेजुबान गौवंशों की जान बचाई गई। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मवेशियों के कान में लगे टैग के आधार पर पशुपालकों की पहचान कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिन्होंने गौवंशों को बेसहारा छोड़ रखा था। उन्होंने उन शरारती तत्वों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए जिन्होंने गौवंशों को नहर के पानी में उतार दिया था।