कार्यालय में घुसकर तहसीलदार को धमकाया, बेंच में तोडफ़ोड़

कटनी कार्यालय में घुसकर तहसीलदार को धमकाया, बेंच में तोडफ़ोड़

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-25 13:11 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। जमीनी लंबित मामले में एक ग्रामीण आपना आपा इस तरह से खो बैठा कि वह सीधे नायब तहसील कार्यालय रीठी में विवाद करने की मंशा से पहुंच गया। यहां पर मौजूद नायब तहसीलदार राजेश कौशिक और अन्य अमला कुछ समझ पाता कि उसके पहले ही बडग़ांव निवासी जागेश्वर पटेल सीधे गालीगलौच पर उतारू हो गया। उपस्थित राजस्व अधिकारियों ने विरोध जताया तो उसने टेबिल में भी तोडफ़ोड़ की। साथ ही नायब तहसीलदार के साथ गाली गलौच करते हुए देख लेने की धमकी दी।

शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने धारा 294, 353, 186, 427, 506 के तहत मामला कायम किया है। थाना प्रभारी पूजा द्विवेदी ने बताया कि आरोपी का जमीनी संबंधी मामला कोई लंबित रहा। इसी को लेकर उसने तहसीदार से विवाद की। मौके पर जब ग्रामीण विवाद करने पहुंचा हुआ था तो उस समय अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीण को समझाने की कोशिश भी कर रहे थे। इसके बावजूद वह विवाद करने में ही तुला रहा।

 

Tags:    

Similar News