कब्जा मामले में तहसीलदार ने जारी किया नोटिस
क्यों न लगाया जाए एक लाख रुपए का जुर्माना कब्जा मामले में तहसीलदार ने जारी किया नोटिस
डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर से लगे ग्राम पंचायत पिपरिया में नाला पर अवैध कब्जा कर प्राकृतिक स्वरुप से खिलवाड़ किए जाने मामले में तहसीलदार सोहागपुर ने नोटिस जारी किया है। डॉ.व्हीपी पटेल निवासी सर्किट हाउस शहडोल को जारी नोटिस में कहा गया है कि ग्राम पिपरिया स्थित आराजी खसरा नंबर 646 रकवा 0.891 हेक्टेयर, शासकीय नाले के अंश भाग पर 95 बाई 42 वर्गफिट भूमि पर मिट्टी डालकर अवैध कब्जा किया गया। तहसीलदार ने नोटिस में कहा है कि क्यों न इस मामले में भूमि से बेदखल कर एक लाख रुपए जुर्माना लगाया जाए। उल्लेखनीय है कि यहां पर नाला पर पूर्व में भी बिना अनुमति पुलिया निर्माण कर लिया गया था, जिसे प्रशासन ने तोड़वाया था। तहसीलदार भरत सोनी ने बताया कि मामले में सुनवाई की तारीख नियत की गई है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।