नवनिर्मित गोदाम का तहसीलदार ने किया निरीक्षण

ककरहटी नवनिर्मित गोदाम का तहसीलदार ने किया निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-05 06:10 GMT
नवनिर्मित गोदाम का तहसीलदार ने किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क ककरहटी .। कृषि साख सहकारी मर्यादित समिति के नवनिर्मित गोदाम भवन का शिकायतों के चलते 4 फरवरी को तहसीलदार देवेन्द्रनगर राजेन्द्र मिश्रा ने ककरहटी पहुंचकर नवनिर्मित गोदाम के संबंध में रिकार्डों को मंगा कर जांच की एवं बिल्डिंग की नाप जोख भी कराई तथा दुकानों के आवंटन संबंधी शिकायत पर भी रिकॉर्ड का अवलोकन किया। उन्होंने इसके अलावा समिति के द्वारा खाद बीज एवं खाद्यान्न वितरण पंजीयक का भी निरीक्षण किया लगभग एक घंटे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कृषि साख समिति के सारे रिकॉर्ड का अवलोकन किया। इस संबंध में जब उनसे जानकारी ली गई क्या इसमें कोई खामियां हैं तो उन्होंने बताया कि मैं निरीक्षण कर रहा हूं अगर इस में खामियां पाई गई तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। 
शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी किया निरीक्षण
शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही और अनुपस्थिति रहने की समस्या को इस समाचार  पत्र द्वारा प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। जिसके संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया उपस्थिति पंजीयक मंगा कर उसका भी निरीक्षण किया एवं समस्त कर्मचारियों की जानकारी ली और निर्देशित किया की उपस्थिति पंजीयक ड्यूटी पंजीयक एवं अवकाश पंजीयक तीनों पंजीयक अलग-अलग बनाई जाए और उसी के अनुरूप कार्यवाही की जाए। अवकाश पंजीयक में अवकाश लेने वाले की अर्जी होनी चाहिए व अवकाश के संबंध में अवकाश पंजीयक में रिकॉर्ड रखा जाए तथा उपस्थितजनों से उन्होंने कहा अगर किसी तरह की कोई भी लापरवाही की जाती है तो मुझे तुरंत सूचना दें। मैं सख्त कार्यवाही करूंगा साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी कि मैं कभी भी आकस्मिक निरीक्षण करूंगा अगर कोई कोताही पाई गई तो सख्त कार्यवाही करूंगा। समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी एवं उपस्थित जनों से उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कर्मचारी या डॉक्टर अनुपस्थित है तो नगर पालिका अधिकारी को सूचित कर उपस्थिति पंजीयक की जांच कराएं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों की अनुपस्थिति लगाएंगे अभी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घोर लापरवाही चल रही थी ना ही डॉक्टर आते थे और बगैर डॉक्टरों के मरीजों की दवाई नहीं हो पा रही थी जिस के संबंध में  उन्होंने 4 फरवरी को स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। ककरहटी में 1984 में नगर परिषद बनी थी लेकिन नगर का सबसे बड़ा दुर्भाग्य कि इतने अंतराल के बाद भी 10 फीट का भी बस स्टैंड नहीं बनाया गया। जब सहकारी समिति का निरीक्षण करने आए देवेंद्रनगर तहसीलदार राजेंद्र मिश्रा से समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी ने बस स्टैंड की मांग उठाई तो उन्होंने कहा कि कहां बनाया जा सकता है तो उन्हें बताया गया कि हाट बाजार स्थल पर जीर्ण शीर्ण हालत में प्रतीक्षालय एवं ग्राम सेवक क्र्वाटर  बना है जिनका किसी तरह से भी कोई उपयोग नहीं है यह भी कई वर्षोँ से जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं।  इनको हटाकर बस स्टैंड बनाया जा सकता है।

Tags:    

Similar News