तहसील कार्यालय के दल ने जब्त किया रेत का जखीरा
औंढा तहसील कार्यालय के दल ने जब्त किया रेत का जखीरा
डिजिटल डेस्क, हिंगोली। शासन की रेती की अवैध तरीके से तस्करी कर उसे छिपा रखने की गोपनिय जानकारी मिलने पर जिले की औंढा नागनाथ तहसील कार्यालय के दस्ते ने छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। दल ने रेती का जखीरा जब्त कर रेत माफिया को जबरदस्त चोट पहुंचाई।
गोपनीय जानकारी मिली थी की तहसील के चिमेगाव, रुपुर परिसर में अवैध तरीके से रेती जमा की गई है। जिसके बाद तहसील कार्यालय ने छापा मारा और 150 ब्रास रेती का जखीरा जब्त किया। उक्त कारवाई उपविभागीय अधिकारी डॉ सचिन खल्लाल के मार्गदर्शन में तहसीलदार डॉ कृष्णा कानगुले सहित दल प्रमुख सचिन जोशी नायब तहसीलदार, विठ्ठल शेनके, देवराव आंभोरे, आनंद काकडे, गोपाल मुकीर, नीतीश कुलकर्णी, शरद नाईकनवरे, सुनील रोडगे, विठ्ठल पुरी, संजय धाडवे, माधव भुसावल,रंगनाथ म्हेत्रे, गजानन हजारे, बी बी बेले ने की। रेत माफिया के खिलाफ इसी प्रकार की कारवाई करने की चेतावनी औंढा तहसीलदार डॉ कृष्णा कानगुले ने दी।