आंदोलन: मराठा आरक्षण की मांग कर रहे आंदोलनकारी की मृत्यु
श्रृंखलाबद्ध आदोलन में बैठे थे
Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-04 14:39 GMT
डिजिटल डेस्क, हिंगोली । हिंगोली जिले में मराठा आरक्षण की मांग कर चल रहे अनशन में फिर एक आंदोलनकारी की मृत्यु हो गई, घटना 4 नवंबर की सुबह की है। कलमनुरी तहसील के सिंदगी ग्राम में मराठा आरक्षण की मांग कर क्रमिक अनशन चल रहा है। इस अनशन में सिंदगी निवासी प्रकाश नामदेव मगर भी अनशन पर बैठे थे। अनशनकारी प्रकाश नामदेव मगर को शनिवार की दोपहर 3 बजे अचानक चक्कर आने लगे। प्रकाश मगर को तुरंत ही पोत्रा के प्रार्थमिक आरोग्य केेंंद्र ले जाया गया, लेकीन उसकी हालत गंभीर देख उपचार के लिऐ हिंगोली शहर के जिला सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रकाश मगर को मृत घोषित कर दिया है। मराठा आरक्षण के आंदोलन में हिंगोली जिले से एक और आदंोलनकारी के प्राण चले गऐ है।