हिंगोली कार दुर्घटना: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन मृत दो गंभीर
सेनगांव से नरसी मार्ग पर गिलोरी पाटिल के समीप मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
डिजिटल डेस्क, हिंगोली। यवतमाल जिले के उमरखेड तहसील के खरुज ग्राम निवासियों की कार हिंगोली जिले के सेनगांव से नरसी नामदेव मार्ग दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कार में बैठे एक महिला समेत तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, अन्य दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए, ४ मई की सुबह की है। पूरी जानकारी इस प्रकार है कि यवतमाल जिले के उमरखेड तहसील के खरूज ग्राम निवासी पांच व्यक्ति अपनी कार में बैठकर छत्रपति संभाजी नगर से वापस अपने गांव खरुज की ओर जा रहे थे।
शनिवार की सुबह सेनगांव से नरसी मार्ग पर गिलोरी पाटिल के समीप मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर एक पेड़ से जा टकराई। इस भीषण दुर्घटना में कार में बैठे 28 वर्षीय अनिरुद्ध तानाजी वानखेड़े और 37 वर्षीय अर्चना सुभाष वानखेड़े दोनों ही उमरखेड तहसील के खरूज ग्राम निवासियों की जगह पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी मिलते ही नरसी पुलिस थाने के दस्ते ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई। अन्य तीन गंभीर ज़ख्मियों से संतोष वानखेड़े, सुभाष वानखेड़े और एक अन्य को तत्काल नरसी नामदेव के प्राथमिक आरोग्य केंद्र में उपचार के लिए दाखिल किया गया। लेकिन तीनों की हालत गंभीर देखने के बाद उन्हें उच्च उपचार के लिए नांदेड़ ले जाया गया। परंतु रास्ते में ही संतोष वानखेड़े की भी मृत्यु हो गई।