मेरिट लिस्ट के आधार पर मिलेगा शिक्षकों को मौका

पात्र किसानों के बनेंगे किसान क्रेडिट कार्ड मेरिट लिस्ट के आधार पर मिलेगा शिक्षकों को मौका

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-14 07:53 GMT
मेरिट लिस्ट के आधार पर मिलेगा शिक्षकों को मौका

डिजिटल डेस्क,कटनी। बीएसी और सीएसी के पदों की पूर्ति शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है। बुधवार को जिला पंचायत में काउंसिलिंग होगी। जिसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है। इसमें शिक्षकों की वरिष्ठता सूची के आधार पर चयन किया जाएगा। मेरिट लिस्ट तैयार कर ली गई है। साथ ही दावा आपत्ति की कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है। इसी आधार पर शिक्षकों का चयन निर्धारित पदों पर होगा।

पात्र किसानों के बनेंगे किसान क्रेडिट कार्ड

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में पात्र किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने निर्देश दिए हैं। बुधवार 14 सितंबर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के समिति प्रबंधक एवं ऑपरेटर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। प्रशिक्षण में समिति प्रबंधकों एवं ऑपरेटर्स को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने, किसानों की पहचान करने सहित कार्ड बनाने के लिए शासन के तय मापदंडों की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में सभी को शामिल होने को कहा गया है।

Tags:    

Similar News