भिण्ड: प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से राशि प्राप्त कर खुश है प्रतिभाशाली विद्यार्थी अभिषेक, साक्षी, अमित, अश्विनी, संगीता और सिया
भिण्ड: प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से राशि प्राप्त कर खुश है प्रतिभाशाली विद्यार्थी अभिषेक, साक्षी, अमित, अश्विनी, संगीता और सिया
डिजिटल डेस्क, भिण्ड। भिण्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के 6 विद्यार्थियों को वर्जुअल कार्यक्रम के माध्यम से राशि प्रदाय कर सम्मानित किया गया। यह राशि प्राप्त होने पर अभिषेक, साक्षी, अमित, अश्विनी, संगीता और सिया ने खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से इन प्रतिभाशाली छात्रों के बैंक खातों में लैपटॉप क्रय करने हेतु 25 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की गई। जिले के इन प्रतिभाशाली सभी विद्यार्थियों के कक्षा 12 वी परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये तथा आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सभी विद्यार्थियों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पढ़ाई हेतु दी जा रही सुविधाओं तथा डिजीटल दुनिया के दौर में लैपटाप उपलब्ध कराने से पढ़ाई की राह आसान हो गई है।