बहन से बात करने के शक में युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

बहन से बात करने के शक में युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-22 17:09 GMT
बहन से बात करने के शक में युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा


डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित राजा बाड़ा गली क्षेत्र में बुधवार की रात एक 19 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला किया गया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल करते हुए हत्या का मामला दर्ज किया और कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक उसकी बहन से बातचीत करता था। उसने उसे बहन से बात करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना तो उसने उसकी हत्या कर दी।
इस संबंध में टीआई तुषार सिंह ने बताया कि राजा बाड़ा गली में रहने वाला आकाश ठाकुर पेंट पुट्टी का काम करता था। उसकी क्षेत्र में रहने वाले सुनील उर्फ गन्नू पटैल की बहन से दोस्ती थी। दोनों के बीच बातचीत होती थी। इस बात का पता चलने पर गन्नू ने आकाश को अपनी बहन से बात करने से मना किया, लेकिन आकाश नहीं मान रहा था। बीती रात गन्नू ने आकाश को बातचीत के लिए बुलाया था। वहाँ पर दोनों के बीच विवाद हुआ और गन्नू ने चाकू से हमला कर आकाश को घायल कर दिया था। उसे विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर माढ़ोताल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी सुनील उर्फ गन्नू पटैल को गिरफ्तार कर लिया है।
मौसेरा भाई था साथ में
पुलिस के अनुसार बीती रात हुई घटना के दौरान मृतक आकाश अपने घर से कुछ दूरी पर अपने मौसेरे भाई सौरभ के साथ खड़ा होकर बातचीत कर रहा था उसी दौरान आरोपी गन्नू वहाँ पहुँचा और दोनोंं के बीच बहसबाजी शुरू हो गई, तभी गन्नू ने चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद सौरभ के बयान भी दर्ज किए हैं।
भागने की फिराक में था आरोपी
देर रात हुई घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था और वह शहर छोड़कर भागने की तैयारी में था। पुलिस ने उसके परिजनों व मोबाइल नंबर को ट्रेस कर घेराबंदी करते हुए सुबह 4 बजे के करीब उसे दबोच लिया। पूछताछ के बाद उसके पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। उधर आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश किया गया, वहाँ से उसे जेल भेजा गया।

Tags:    

Similar News