यूक्रेन से सुनीधि की वतन वापसी

कटनी यूक्रेन से सुनीधि की वतन वापसी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-28 09:48 GMT
यूक्रेन से सुनीधि की वतन वापसी

डिजिटल डेस्क, कटनी यूके्रन-रूस हमले के बाद यूके्रन में कटनी की स्टूडेंट सुनीधि सिंह की वतन वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। खबर लिखे जाने तक वह रोमानिया के एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी है। जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार तक बेटी अपने माता-पिता के साथ होगी। माता-पिता को इस बात का संतोष है कि अब उनकी बेटी पूरी तरह से सुरक्षित है। निश्चित ही जल्द ही उनकी बिटिया उनके साथ होगी। 
सफर में कई तरह की आई अड़चन
रोमानिया तक पहुंचने के लिए सफर में कई तरह की अड़चनें भी आईं, लेकिन उन अड़चनों का मुकाबला सभी छात्रों ने किया। सांसद वीडी शर्मा के सहायक विकास द्विवेदी ने बताया कि सांसद तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की पहल से सुनीधि सिंह के साथ सभी छात्र सुरक्षित हैं। रोमानिया से भारतीय विमान जल्द ही वहां मौजूद करीब 100 छात्रों को लेकर भारत रवाना होगा। गौरतलब है कि गल्र्स कॉलेज में लैब टैक्निशीयन के पद पर कार्यरत हेमलता सिंह और पिता अजय सिंह की बेटी 2019 में यूके्रन के टर्नोफिल कॉलेज में एमबीएस की पढ़ाई करने गई हुई थीं। वर्तमान समय में वे छठवें सेमेस्टर में रहीं।

Tags:    

Similar News