गांवों में लगाए जाएंगे ऐसे कैमरे जो बाघ दिखते ही कर देंगे अलर्ट
देश में पहला प्रयोग गांवों में लगाए जाएंगे ऐसे कैमरे जो बाघ दिखते ही कर देंगे अलर्ट
-प्रायोगिकतत्व पर सितारामपेठ में लगेंगे करीब 20 इंटरनेट कनेक्ट कैमेरे
-देश में संभवत: पहला प्रयोग
-गांव परिसर में बाघ, तेंदुए जैसे वन्यजीवों का विचरण दिखते ही करेगा अलर्ट
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. बाघों के लिए प्रसिद्ध ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प के क्षेत्र में आनेवाले गांवों में मानव-वन्यजीव संघर्ष चिंता का विषय है। संघर्ष टालने के लिए वनविभाग व ताड़ोबा प्रशासन द्वारा विविध उपाय योजना किए जा रहे हैं। इसी कड़ुी में संघर्ष टालने के लिए गांव परिसर में अलर्ट सिस्टम कैमेरे लगाने की तैयारी चल रही है। प्रायोगिक तत्व पर सीतारामपेठ गांव परिसर में करीब 20 कैमरे लगेंगे, जो इंटरनेट से जुड़े होंगे। गांव परिसर में बाघ, तेंदुए जैसे वन्यजीवों का विचरण दिखते ही ताड़ोबा प्रशासन व संबंधिताें को तत्काल अलर्ट करेगा और इसके बाद ग्रामीणों को सतर्क किया जाएगा। देश में संभवत: यह पहला ही प्रयोग होगा। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य गांवों को भी अलर्ट सिस्टम कैमेरे से लैस किया जाएगा।
गौरतलब है कि, बाघों का घर कहे जानेवाले ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प में 85 से अधिक बाघ है। वर्ष 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार कोअर क्षेत्र में 27, बफर क्षेत्र में 34 और दोनों क्षेत्र में रहनेवाले 24 बाघ है। बाघों के अलावा 125 से अधिक तेंदुए, भालूओं की संख्या भी उल्लेखनीय है। ऐसे में ताड़ोबा क्षेत्र के जंगलव्याप्त गांवों में अक्सर हिंसक वन्यजीवों का विचरण रहता है। कई बार मानव-वन्यजीवों का आमना-सामना हो जाता है और अनहोनी घटना होती है। यह घटना टालने के लिए ताड़ोबा प्रशासन द्वारा अलर्ट सिस्टम कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। करीब 25 लाख रुपए की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में सीतारामपेठ गांव व परिसर में करीब 20 कैमरे लगेंगे। यह सभी कैमरे इंटरनेट से जुड़े होंगे। वन्यजीव दिखते ही ताड़ोबा की पीआरटी टीम व अन्य विभाग को सतर्क करेंगे।
मार्च में सुचारू होंगे कैमेरे
डा.जीतेंद्र रामगावकर, क्षेत्र संचालक, ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प के मुताबिक गांव परिसर में बाघ, तेंदुआ का विचरण दिखते ही अलर्ट सिस्टम कैमरे संबंधित टीम को अलर्ट करेंगे। सीतारामपेठ में करीब 20 कैमरे लगाए जा रहे हैं। 15 मार्च तक अलर्ट सिस्टम कैमरे सुचारू होंगे। इस तरह का प्रयोग देश में संभवत: पहला ही है।