संपर्क टूटनेवाले गांवों का जायजा लेकर रिपोर्ट पेश करें - कदम

भंडारा संपर्क टूटनेवाले गांवों का जायजा लेकर रिपोर्ट पेश करें - कदम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-06 14:36 GMT
संपर्क टूटनेवाले गांवों का जायजा लेकर रिपोर्ट पेश करें - कदम

डिजिटल डेस्क, भंडारा. आगामी मानसून पूर्व तैयारी के मद्देनजर उपविभागीय अधिकारियों ने बारिश के मौसम में संपर्क टूटनेवाले 18 गांवों को प्रत्यक्ष भेंट देकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ चर्चा कर रिपोर्ट पेश करने संबंधी  जिलाधिकारी तथा जिला आपत्ति व्यवस्थापन के अध्यक्ष संदीप कदम ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। गुरुवार, 5 मई को जिला नियोजन सभागृह में आयोजित मान्सूनपूर्व तैयारी की जायजा बैठक में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मार्गदर्शन किया। इस समय आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी नामदास ने प्रस्तुतिकरण किया। बाढ़प्रभावित गांवों की सूची तैयार करके प्राकृतिक आपदा के समय ग्रामीणों को पर्यायी निवास व्यवस्था के लिए शाला, समाज मंदिर, इमारत की जांच करंे। वहां बिजली, पानी व अन्य सुविधा उपलब्ध करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक दवाई समेत सर्पदंश की दवा का संग्रहण उपलब्ध करके रखें। बाढ़ परिस्थिति आने पर डीजल, जनरेटर की व्यवस्था करंे। सभी विभाग के नोडल अधिकारी नियुक्त करने की सूचना दी। उनकी सूची आपत्ती व्यवस्थापन अधिकारी नामदास की ओर प्रस्तुत करे। 

सभी नगरपरिषद मुख्याधिकारियों ने नाले की सफाई की कामे तत्काल शुरू करे। पेयजल की टंकी बारीश के मौसम पूर्व साफ करे। खतरनाक पूल पर रेडीअम का सूचनाफलक लगाए। जिले में 154 गांव नदी तट पर है। इस गावों के लिए विकल्प मार्ग की सूची तैयार करे। मान्सून तथा आपत्ती के समय कार्य प्रणाली की कार्यपध्दति अद्यावत करे एैसा उन्होंने बताया। 

बांध का पानी छोडते समय ग्रामस्थों को पूर्व सूचना दी जाए। इस लिए दवंडी, सोशल मिडिया आदिं का उपयोग करे यह बताया गया। अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षित निवास, समाजभवन, शाला, मंगल कार्यालय, लॉन एवं बड़ी इमारत आदिं की पहचान कर वह आरक्षित करने के लिए कार्यवाही अभी करे। मंडल अधिकारियों व्दारा पर्जन्यमापक यंत्र की जांच करे व अहवाल प्रस्तुत करे। प्रशिक्षित होमगार्ड को आपत्ती के समय मदद कार्य के लिए बुलाया जाए। यह पुलिस अधिक्षक वसंत जाधव ने बताया है। 

सभी यंत्रणा द्वारा बाढ़ परिस्थिती व आपत्ती के समय समन्वय रखकर कार्य करे तथा दिए गए जिम्मेदारी का गांभीर्य से पालन करने का जिलाधिकारी कदम ने निर्देशीत किए। इस समय पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय मून, सहा. जिलाधिकारी बी. वैष्णवी समेत निवासी उपजिलाधिकारी महेश पाटील व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप चौधरी, आपत्ती व्यवस्थापन अधिकारी अभिषक नामदास समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News