लाड़ली पथ पर छात्रों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग
शहडोल लाड़ली पथ पर छात्रों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जयस्तंभ चौक से रीवा रोड बाईपास तिराहे का नामकरण कर लाड़ली पथ किए जाने के बाद छात्रों ने प्रतिभा के रंग बिखेरे। वन्य प्राणी सुरक्षा जागरुकता व ऊर्जा पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जिले के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
लाड़ली पथ पर बने डिवाइडर पर बाघ सहित पर्यावरण संरक्षण से संबंधित चित्र बनाया। इस दौरान छात्रों ने डिवाइडर को कैनवास बनाकर अपनी कल्पना के रंग से भर दिए। बच्चों ने जब हाथों में ब्रश लेकर चित्र बनाना शुरू किया तो देखने वालों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते पूरा डिवाइडर बच्चों के द्वारा बनाई गई चित्रकारी से भर गया। इस अवसर पर डिवाइडर के मध्य वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर वंदना वैद्य ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा ने बताया कि बच्चों के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन आगे भी किया जाएगा।