पढ़ाई के लिए शहर में कमरा लेकर रह रहे छात्र कर रहे थे पेटीएम फ्राड

रीवा पढ़ाई के लिए शहर में कमरा लेकर रह रहे छात्र कर रहे थे पेटीएम फ्राड

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-26 11:54 GMT
पढ़ाई के लिए शहर में कमरा लेकर रह रहे छात्र कर रहे थे पेटीएम फ्राड

डिजिटल डेस्क, रीवा पढ़ाई के लिए शहर में कमरा लेकर रह रहे छात्र पेटीएम फ्राड कर रहे थे। बिछिया पुलिस ने इस तरह का अपराध करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तारा किया है। पूछताछ में पांच वारदातों की जानकारी सामनेे आई हैं। पकड़े गए आरोपियों में ओमप्रकाश पाठक उर्फ ओपी उर्फ शिवम 21 साल निवासी मनिकवार थाना मनगवां, अनुराग शुक्ला 21 साल निवासी तमरा शिवपुर्वा थाना गुढ़, पुष्पजीत चतुर्वेदी 19 साल निवासी इटौरा थाना विश्वविद्यालय, अमन द्विवेदी 18 साल निवासी संजय नगर थाना समान एवं आदर्श पाठक उर्फ अंकित पाठक निवासी मनकहरी थाना सगरा शामिल हैं। गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
२० हजार के फ्राड में पकड़ाए
लक्ष्मणपुर निवासी अमित सूर्यवंशी ऑनलाइन लेन-देन का काम करते हैं। लक्ष्मणपुर चौराहा में स्थित इनकी दुकान में आरोपियों ने पहुंच यह कहा था कि उन्हें २० हजार रूपये कैश की आवश्यकता है। वे अपने पेटीएम  एकाउंट से राशि ट्रांसफर कर देंगे। अमित के पेटीएम एकाउण्ट के कोड को स्कैन कर राशि ट्रान्सफर की गई, जो उनके पीटीएम एकाउण्ट वॉलेट पर प्राप्त हुये।  कुछ देर बाद फरियादी के पेटीएम वालेट से 20 हजार रूपये वापस संदिग्ध व्यक्ति के एकाउण्ट में चले गए थे।  फरियादी द्वारा संदिग्ध के मोबाइल पर सम्पर्क करनें का प्रयास किया गया, लेकिन सफलतास नहीं मिली। जिस पर २७ जनवरी को बिछिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।  पुलिस ने धारा 420 का अपराध कायम किया था।
इस तरह करते थे ये फ्राड
यह गिरोह सुनियोजित तरीके से फ्राड कर रहा था। विश्वास में लेकर अपने पेटीएम एकाउंड से राशि ट्रांसफर कर कैश ले लेते थे। इसी दौरान ये बड़ी ही चालाकी से कैश रिफंड की प्रक्रिया भी अपनाते थे। गिरोह का एक सदस्य मोबाइल पर नजर लगाए रहता था, जो ओटीपी देख लेता है। इसके बाद ये आसानी से कैश रिफंड कर लेते हैं।
साइबर सेल की मदद से पकड़ाए
पेटीएम फ्राड करने वाले इस गिरोह को पकडऩे में साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल फोन, पेटीएम स्कैनर मशीन, पल्सर मोटर सायकल एवं थाना बिछिया की घटना में धोखाधड़ी कर आहरित किये गये 2० हजार रूपये बरामद किए गए हैं। ्र्र
इन थाना क्षेत्रों में भी की वारदात
आरोपियों से अब तक की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि इन लोगों ने चोरहटा, समान और अमहिया थाना क्षेत्र में भी इस तरह की वारदात की है।  इन वारदातों में लगभग ६५ हजार रूपये का फ्राड किया गया है। आरोपियों को पकडऩे में बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक व्हीडी द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक बीएल वर्मा, एमएल पटेल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पाठक, जय सिंह, कुशलदत्त तिवारी, आरक्षक देवराज सिंह, अरविन्द यादव, संदीप शुक्ला एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार पटेल व उनकी सायवर टीम नें प्रमुख भूमिका निभाई।

Tags:    

Similar News