मौत की आंधी: धतुआ में पेड़ के नीचे दबने से 2 लड़कियों की मौत

सतना मौत की आंधी: धतुआ में पेड़ के नीचे दबने से 2 लड़कियों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-24 10:40 GMT
मौत की आंधी: धतुआ में पेड़ के नीचे दबने से 2 लड़कियों की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। सोमवार दोपहर को अचानक आई आंधी ने जिलेभर में जमकर तबाही मचाई। जिले के अलग-अलग स्थानों पर पेड़ और मकान का छज्जा गिरने से 2 लड़कियों समेत 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हो गए।
केस- 1
ताला थाना प्रभारी एचएल मिश्रा ने बताया कि धतुआ निवासी हीरालाल पटेल ने अपने खेत में लगी प्याज खोदने के लिए पड़ोसी गांव पाल से मजदूर बुलाए थे, जो सुबह से ही काम पर लग गए थे, मगर दोपहर करीब ढ़ाई बजे अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए खेत पर काम कर रहे लोग पास में लगे नीम के पेड़ के नीचे छिप गए। लेकिन तभी हवा के झोंके में भारी-भरकम पेड़ उखड़कर गिर गया और 6 श्रमिक नीचे दब गए। यह देखकर खेत मालिक समेत ग्रामीणों ने बचाव की कोशिश शुरू करते हुए पुलिस को भी सूचित कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद सभी लोगों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस व पुलिस जीप से सिविल अस्पताल अमरपाटन भेजा गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद मनीषा पुत्री बाबूलाल कोल 18 वर्ष और सीमा पुत्री विनोद कोल 15 वर्ष, निवासी पाल, को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुईजी रावत पति शोभनाथ रावत 40 वर्ष, ज्योति पुत्री नत्थूलाल रावत 15 वर्ष, उसकी छोटी बहन विमला रावत 14 वर्ष और शोभा पुत्री निनुआ रावत 18 वर्ष, निवासी पाल, की हालत इलाज के बाद खतरे से बाहर बताई गई है।
केस- 2
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि गुड्डा यादव 40 वर्ष, निवासी ककरहटी जिला पन्ना, बीते कई सालों से सतना की अलग-अलग ट्रांसपोर्ट में पल्लेदारी कर रहा था। सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे वह भैसाखाना से टिकुरिया टोला पैदल जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह भैसाखाना चौक पर पहुंचा तो तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई, लिहाजा वह सड़क किनारे बने दो मंजिला मकान के नीचे खड़ा हो गया, लेकिन तभी पहली मंजिल का छज्जा भरभराकर उसके ऊपर ही गिर गया। यह देखकर आसपास मौजूद पल्लेदारों ने मलवा हटाकर गुड्डा को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी सांसें थम गईं। मृतक का छोटा भाई पप्पू यादव भी धवारी में रहकर काम करता है, जिसे सूचना देकर बुलाया गया और फिर शव को जिला अस्पताल की मरचुरी में रखवा दिया गया।


 

Tags:    

Similar News