मुआवजे के लिए डेढ़ घंटे चला रास्ता रोको आंदोलन
आर्णी मुआवजे के लिए डेढ़ घंटे चला रास्ता रोको आंदोलन
डिजिटल डेस्क, आर्णी. अतिवृष्टि का मुआवजा न मिलने से नाराज किसानों में आर्णी में डेढ़ घंटे तक शिवसेना के नेतृत्व में रास्ता रोको आंदोलन किया। इस समय बड़ी संख्या में शिवसैनिक (उद्धव गुट) उपस्थित थे। बोरी-तुलजापुर राष्ट्रीय महामार्ग पर दत्तरामपुर के पास यह आंदोलन किया गया। उसमें मुआवजा शीघ्र देने समेत अन्य तीन मांगों का समावेश था। इस समय डेढ़ से तीन घंटे तक यह रास्ता रोका गया। 3 बजे नायब तहसीलदार उदय तुंडलवार और तहसील कृषि अधिकारी सुले ने लिखित आश्वासन दिया तो आंदोलन खत्म हुआ। इस समय एपीआई गणपत कालुसे, पीएसआई किशोर खंडार के साथ पुलिस बल तैनात था। जून से अगस्त तक हुई अतिवृष्टि का मुआवजा देने की मांग की गई। किसानों के खातों में एक फूटी-कौड़ी नहीं आई है। इस कारण शीघ्र सभी किसानों को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग श्रीकांत मुनगीनवार, प्रवीण शिंदे, रवि राठोड, पंकज शिवरामवार आदि ने की है। इस समय एसडीओ, निवासी उपजिलाधिकारी से चर्चा की गई। दिवाली के पूर्व उक्त मुआवजा किसानों के खातों में किसानो के खाते में जमा करने की मांग की गई। लिखित आश्वासन मिलने पर आंदोलन खत्म किया गया।
बाभुलगांव में भी तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन
गत वर्ष दिसंबर माह में तहसील में हुई ओलावृष्टी से कोटंबा, गणोरी, आलेगांव, अंतरगाव, गिमोणा, दिघी, मुस्ताबाद, वाटखेड, नायगाव, कृष्णापुर, नागरगांव, पंचगव्हाण, चिमणापूर, पिंप्री ईजारा, इंदिरा नगर, नांदुरा खुर्द, मालापूर, उमरी स्मारक आदि में फसल बर्बाद हो गई थी। तत्कालीन सरकार ने मुआवजा घोषित किया था, जो अबतक नही मिल पाया है। इसलिए उध्दव गुट के शिवसैनिकों ने मंगलवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। यह राशि तहसील को भेजी गई है। 8.40 करोड तो जुलाई माह की अतिवृष्टी के लिए 7.21 करोड, अगस्त के लिए 26 करोड ऐसी तिनों मिलाकर 42.39 करोड मिले है। यह राशि किसानों के खातों में जमा नही हो रही है। जिसके चलते यह ज्ञापन सौपा गया। इस समय गजानन पांडे, रवी काले, विजय भेंडे, सागर धवणे, सुधीर कडूकर,गजानन कोलणकर,अनिल गावंडे ,नंदू लांडे, चंद्रशेखर केलतकर, सागर ढोकणे, धनराज शिंदे, जनार्दन झाटे, सतीश कावले, दिलीप गावंडे, उमेश वर्मा, विजय गलाट किशोर मेश्राम,तेजस मंगले,सारंग दातारकर,राजेश हस्तापुरे,मंगेश हस्तापुरे,सतिष घोडे,अनंता मस्कर उपस्थित थे।