आडियो वॉयरल होने पर एसपी ने किया निलंबित

एएसआई को मंहगा पड़ा थाने का ठेका लेना आडियो वॉयरल होने पर एसपी ने किया निलंबित

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-02 08:23 GMT
आडियो वॉयरल होने पर एसपी ने किया निलंबित

 डिजिटल डेस्क  कटनी । थाने में प्रभारियों की नियुक्ति का ठेका लेना सहायक उपनिरीक्षक को महंगा पड़ गया। ऑडियो वॉयरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने एएसआई को निलंबित करने के आदेश जारी किए। मामला बड़वारा थाने में पदस्थ एएसआई अवधभूषण दुबे का है । एएसआई अवधभूषण दुबे का सोशल मीडिया में एक ऑडियो बुधवार को वायरल हुआ। जिसमें वह  किसी प्रीति मेडम का नाम लेते हुए उन्हे किसी थाने का प्रभारी बनवाने की बात कह रहा है। यह ऑडियो सोशल मीडिया के माध्यम से एसपी मयंक अवस्थी तक पहुंचा। जिसेे सुनने के बाद एसपी ने एएसआई को दोषी पाया और निलंबन आदेश जारी कर दिया। निलंबन अवधि में एएसआई दुबे का मुख्यालय रक्षित केन्द्र निर्धारित किया है। गौरतलब है कि इसके पहले भी बड़वारा थाने में पदस्थ एएसआई खाकी की किरकिरी करा चुका है। बीते दिनों एएसआई विजय गिरी की सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हुई थी जिसमें उसने प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू पर अपमानजक टिप्पणी की थी। युवक कांग्रेस की शिकायत के बाद पुलिस कप्तान ने एएसआई गिरी को भी निलंबित कर दिया था। यहां बता दें कि समय-समय पर थाना प्रभारियों का स्थानांतरण होता है, लेकिन अरसे से जमे आरक्षक, प्रधान आरक्षक, एएसआई और एसआई मनमानी करते हुए वर्दी पर दाग लगाने का काम कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News