स्लीमनाबाद एनएच बायपास 15 दिनों के लिए बंद

स्लीमनाबाद बस्ती से होकर कटनी-जबलपुर की ओर जाना होगा लोगों को स्लीमनाबाद एनएच बायपास 15 दिनों के लिए बंद

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-19 15:48 GMT
स्लीमनाबाद एनएच बायपास 15 दिनों के लिए बंद

डिजिटल डेस्क कटनी।  जबलपुर-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 का फोर लाइन बायपास अगले 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरगी से रीवा तक जाने वाली नहर का कार्य तेज गति से चल रहा है जोकि फोर लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब पहुंच चुका है। निर्माण एजेंसी ने प्रशासन से अनुमति लेकर फोर लाइन मार्ग को स्लीमनाबाद बस्ती से डायवर्ट किया है। कटनी से जबलपुर की ओर जाने वाले वाहन स्लीमनाबाद  बस्ती से होकर गुजरेंगे। लगभग 3 किलोमीटर के बायपास को पूरी तरह दोनों ओर से बंद कर दिया गया है। मालूम हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लगातार इस नहर की ओर नजर है। वह हर महीने नहर के कार्य का फीडबैक ले रहे हैं।  उन्होंने सतना के सांसद गणेशसिंह को नहर की हर गतिविधि के लिए प्रतिनिधि बना रखा है। सांसद श्री सिंह ने बीते दिनों यहां पहुंचकर नहर एवं टनल निर्माण की कार्य की समीक्षा की थी। फोर लाइन  का बाइयपास बंद होने से  बहोरीबंद से जबलपुर कटनी की ओर जाने वाले वाहन चालकों को अब स्लीमनाबाद बस्ती से होकर कटनी-जबलपुर की ओर जाना होगा।
आधा दर्जन ढाबों का व्यापार प्रभावित-
राष्ट्रीय राजमार्ग के स्लीमनाबाद बाईपास बंद होने से लगभग आधा दर्जन से अधिक होटल व ढाबा व्यवसायियों का कारोबार बंद सा हो गया है।  होटल संचालकों ने बताया कि फोर लाइन  का मार्ग डायवर्ट होने से उनके व्यापार पर सीधा असर पड़ा है। होटल, ढाबा संचालकों ने बताया कि उनका व्यवसाय सिर्फ फोर लाइन पर चलने वाले वाहनों पर ही निर्भर है अब क्योंकि शासन ने वाहनों पर रोक लगा दी गई है तो उनका कार्य सबसे ज्यादा बाधित हो रहा है।

Tags:    

Similar News