सिग्नल फेल, पटरी से उतरी मालगाड़ी, दो घंटे थमे रहे ट्रेनों के पहिए

मौके पर पहुँचे अधिकारी, यात्री हुए परेशान सिग्नल फेल, पटरी से उतरी मालगाड़ी, दो घंटे थमे रहे ट्रेनों के पहिए

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-07 14:23 GMT

डिजिटल डेस्क कटनी। कटनी में दो स्टेशनों पर रेल ट्रैक पर खराबी एवं मालगाड़ी ड्रिलमेंट के चलते बड़े हादसे टल गए लेकिन जबलपुर-सतना व शहडोल ट्रेक पर लगभग दो घंटे तक ट्रेनों के पहिए थमे रहे। मंगलवार की सुबह करीब 6. 00 बजे  कटनी साउथ स्टेशन के ऑडनेंस फैक्ट्री स्टार्टर के पास ट्रैक क्रॉसिंग सिग्नल पॉइंट पर तकनीकी खराबी से सिग्नल ठप हो गए। जिससे  कटनी-जबलपुर रेलखंड पर अप एवं डाउन लाइन पर आवागमन बाधित होने से आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहीं।
वहीं एनकेजे हम्प गेट पर  सुबह मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए थे। जिससे कटनी-शहडोल ट्रेक में ट्रेनों और मालगाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहा।   साउथ स्टेशन के पास रेल लाइन की रिवर्सल प्वाइंट की पट्टी टूट जाने से सतना एवं जबलपुर  दोनों ओर की ट्रेनों रोक दिया गया था। हालांकि  पॉइंट को दुरुस्त कर लगभग 8 बजे रेल आवागमन  बहाल किया गया। इस दौरान निवार स्टेशन में  इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे, जबलपुर-रीवा शटल एक घंटे, लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस एक घंटे तक खड़ी
रहीं। इसके अलावा कटनी साउथ स्टेशन में चेन्नई-छपरा गंगा कावेरी एक्सप्रेस 2 घंटे, दयोदय एक्सप्रेस एक घंटे खड़ी रही।
वहीं कटनी-बिलासपुर रेलखंड पर एनकेजे स्टेशन के नजदीक हंप गेट के पास मालगाड़ी का इंजन दो-तीन बोगियों समेत पटरी से उतर गया।  मालगाड़ी के ड्रिलमेंट से भी रेल आवागमन प्रभावित रहा। हालांकि चंद घंटों में पटरी से उतरे इंजन व बोगियों को बचाव कार्य कर  दुरुस्त कर लिया गया

Tags:    

Similar News