15 दिन में एक गांव से 2 बहनें गायब होने से हडक़ंप

कटनी 15 दिन में एक गांव से 2 बहनें गायब होने से हडक़ंप

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-14 08:46 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से दो लड़कियों के गायब हो जाने से क्षेत्र में हडक़ंप की स्थिति निर्मित है। एक पखवाड़े पहले घर से 18 वर्षीय युवती गायब हो गई थी। परिजन और पुलिस गायब युवती की तलाशी कर रहे थे कि उसकी 16 वर्षीय छोटी बहन भी हाल ही में अचानक से लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला कायम कर लिया है।

एकाएक गांव में इस तरह की घटना से लोग दहशत में भी दिखाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि गांव में बाहरी लोगों का इस कदर हस्ताक्षेप है कि अब घर के

अंदर बेटियां भी सुरक्षित नहीं है। जिस घर की दो बेटियां लापता हुई हैं। उस घर में तीन बेटियां ही रहीं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी तो मझली और छोटी बेटी अपनी मां और इकलौते भाई के साथ जीवन-यापन कर रहे थे। थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि यह मामला संवेदनशील है। शिकायत के आधार पर कुछ संदेहियों को भी ट्रेस किया गया है। साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है, जल्द ही बेटियां का पता लगा लिया जाएगा।

दोनों में एक तरह का समय, सुबह परिजनों को चला पता

दोनों घटनाओं में एक समानता रही। एक पखवाड़ा पहले जहां बालिग लडक़ी अपने कमरे में रात को 10 बजे सोने चली गई थी। रात 2 बजे परिजनों की अचानक नींद खुली तो देखा कि गेट खुला हुआ है। इसी तरह से नाबालिग लडक़ी भी रात को कमरे में सोने चली गई थी। सुबह करीब 5:30 पर जब लडक़ी का भाई खेत जाने लगा तो देखा कि उसकी बहन गायब है।

Tags:    

Similar News