रात में सिहरन बरकरार, दिन में चुभ रही धूप

सिवनी रात में सिहरन बरकरार, दिन में चुभ रही धूप

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-12 07:52 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सिवनी। जिले में इन दिनों रात का पारा बढ़ रहा है लेकिन  बावजूद इसके रात में सिहरने महसूस हो रही है। वहीं दिन में धूप में अधिक समय तक रहने पर तल्खी महसूस होने लगती है। मौसम विभाग का कहना है फिलहाल पारे के बढऩे का यह सिलसिला एक दो दिन और जारी रहेगा। मकरसंक्राति के बाद संभावना है कि एक बार फिर सर्दी का दौर शुरु हो सकता है।

रात के तापमान में हल्का उछाल

बुधवार को जिले में अधिकतम तापमान एक दिन पहले के तापमान की ही तरह रहा लेकिन रात के पारे ने उछाल  ली और यह अब 11 डिग्री सैल्सियस तक जा पहुंचा है। दस दिनों के बाद न्यूनतम पारा 11 डिग्री तक पहुंचा है। इसके पहले इस साल के पहले दिन 11.4 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ था। मौसम विभाग का कहना है कि हवाओं का रुख बदलने से फिलहाल ठंड से राहत मिली है। फिलहाल एक विक्षोभ का प्रभाव देखा जा रहा है। जिसके गुजरने के बाद संभावना है कि मकर संक्राति के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
 

Tags:    

Similar News