शिवसैनिकों ने कदम के पोस्टर पर उतारा गुस्सा

बवाल शिवसैनिकों ने कदम के पोस्टर पर उतारा गुस्सा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-22 14:46 GMT
शिवसैनिकों ने कदम के पोस्टर पर उतारा गुस्सा

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. शिवसेना पार्टी प्रमुख तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बेतुका बयान देनेवाले शिवसेना के बागी तथा पूर्व मंत्री रामदास कदम के पोस्टर पर बुधवार दोपहर दत्त चौक पर शिवसैनिकों ने जमकर गुस्सा उतारा। इस समय उपस्थित शिवसैनिकों ने कदम की निंदा कर उन्हें मंदबुद्धि भी कहा।  यवतमाल जिले में उन्हंे पैर भी नहीं रखने देने की चेतावनी दी गई। जिला प्रमुख राजेंद्र गायकवाड़ ने कहा कि शिवसेना ने एक गली में से उठाकर उन्हेें इस काबिल बनाया कि उन्हंे बड़े पद देकर राज्य का मंत्री बनाया। फिर भी वे गद्दार हो गए। इस समय श्रीकांत मुनगीनवार, चंद्रशेखर मोहरकर समेत बड़ी संख्या में शिवसैनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

वणी में फूंका गया पुतला 

वणी में शिवसेना से बागी एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल पूर्व मंत्री रामदास कदम के बयान से खफा शिवसैनिकों ने वणी में कदम का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। शिवाजी प्रतिमा के सामने उपजिला प्रमुख संजय निखाडे के नेतृत्व में चंद्रकांत घुगुल, सुनील कातकडे, सुनील थेरे, गणपत लेडांगे, विक्रांत चचडा, संजय आवारी, महेश चौधरी, राजू देवडे, प्रशांत बलकी, रिंकू पठान समेत आदि शिवसैनिकों ने कदम का पुतला फूंक कर उनकी निंदा की।

आर्णी में भी फूटा गुस्सा

आर्णी में स्थानीय शिवनेरी चौक में शिवसेना द्वारा सीएम एकनाथ शिंदे गुट के पूर्व मंत्री रामदास कदम के वक्तव्य से गुस्साए शिवसैनिकों ने कदम के प्रतीकात्मक पुतले पर गुस्सा उतारा। बुधवार दोपहर रवि राठोड़, गणेश बोक्से, पवन वाघमारे, पंकज शिवरामवार,रमेश ठाकरे, सविता बेंदरे, सविता राठोड आदि के साथ कई कार्यकर्ताओं ने कदम के वक्तव्य की निंदा कर उनके पोस्टर पर जमकर भड़ास निकाली। इस समय उत्तम राठोड, लिंगाजी मंगाम, अमोल जाधव, उज्ज्वल मोरे, आनंद शिंदे, प्रवीण तुनगर, मंगेश बुटले अजय चव्हाण, रमेश राठोड, आशीष नागेलवार, शशिकांत माटालकर, शुभम सालुंके, ईश्वर शिंदे, गणेश भगत, बाल चव्हाण, गोविंद बिसमोरे समेत शिवसैनिक उपस्थित थे। एपीआई गणपत कालुसे समेत पुलिस कर्मियाें ने बंदोबस्त रखा था। 

 

Tags:    

Similar News