शिवाजीनगर में पकड़ाया सैक्स रैकेट, सरगना सहित तीन महिलाएं , एक पुरुष गिरफ्तार

आदतन अपराधी है सरगना  शिवाजीनगर में पकड़ाया सैक्स रैकेट, सरगना सहित तीन महिलाएं , एक पुरुष गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-07 12:29 GMT
 शिवाजीनगर में पकड़ाया सैक्स रैकेट, सरगना सहित तीन महिलाएं , एक पुरुष गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर के एक मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एक पुलिस कर्मी को मौके पर ग्राहक बनाकर भेजा गया  और जैसे ही सिपाही ने इशारा किया टीम ने दबिश दे दी। मौके पर सैक्स रैकेट का संचालन करने वाली महिला के अलावा तीन अन्य महिलाएं व एक पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पुलिस ने पकड़ा। साथ ही मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में देह व्यापार का अड्ड चलाने वाली महिला सहित तीन अन्य महिलाओं एवं एक पुरुष के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
एसपी सुनील कुमार जैन ने बताया कि शिवाजीनगर में एक महिला द्वारा सैक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। जिस पर टीम गठित कर पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा गया। आरक्षक अनमोल सिंह को मकान में ग्राहक बनाकर भेजा गया और गली नंबर 6 में पहुंचकर आरक्षक ने सैक्स रैकेट चलाने वाली महिला से बात की और उसे पांच सौ रुपये दिए। तब महिला ने ग्राहक बने आरक्षक उस कमरे में भेजा जहां लड़की थी। वहां भी उसने पांच सौ रुपये दिए। आरक्षक को जब यहां सैक्स रैकेट चलने का भरोसा हो गया तब उसने टीम का इशारा किया। आरक्षक इशारा पाते ही  टीम ने दबिश दे दी। टीम ने मौके पर सियाबाई केवट (50) को पकड़ा और उसके पास से ग्राहक बनकर पहुंचे आरक्षक द्वारा दिए गए पैसे जब्त किए गए। टीम ने दूसरे कमरे की तलाशी ली तो मैहर क्षेत्र निवासी एक अन्य महिला सहित शहर की दो महिलाएं मिलीं। उनके पास से भी पैसे व आपत्तिजनक सामग्री मिली तो अन्य कमरों में तीन महिलाएं थीं। वहीं  कमलेश दुबे पिता फूलचन्द दुबे नि नई बस्ती कोतवाली इनमें से एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला। पकड़ी गई महिलाओं में मैहर, कैरनलाइन माधवनगर कटनी, बरगवां थाना रंगनाथनगर निवासी बताई गई हैं। कुठला थाना में आरोपियों के खिलाफ  3,4,5,7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1958 का मामला पंजीबद्ध किया गया। कुठला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ पूर्व में भी दो बार सैक्स रैकेट संचालित करने पर मामला दर्ज किया जा चुका है और वह आदतन अपराधी है। कार्रवाई में डीएसपी महिला प्रकोष्ठ शालिनी परस्ते, कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह, महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा,  बस स्टैंड चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत, एसआई किशोर कुमार द्विवेदी, प्रधान आरक्षक नीरज पांडेय, ब्रजनंदन सिंह, आरक्षक अनमोल सिंह की शामिल रहे।
 

Tags:    

Similar News